Asia Cup 2022: एशिया कप में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ पाकिस्तान का तीसरी बार एशिया कप जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन टीम के कप्तान बाबर आजम एशिया कप में बुरी तरह फ्लाप हुए। पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला खामोश रहा। वह 6 मैचों में कुल 68 रन ही बना सके हैं।
हर मैच में फ्लॉप हुए बाबर आजम
फाइनल से पहले तक बाबर आजम फ्लॉप हो रहे थे, ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि वह बड़े मैच में कुछ कमाल करेंगे, लेकिन उनका फ्लॉप शो टूर्नामेंट के फाइनल में भी जारी रहा। इस बड़े मुकाबले में भी बाबर के बल्ले से रन नहीं निकले और 6 गेंद में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
What went wrong for the Pakistan captain in #AsiaCup2022? 😢#SLvPAK #BabarAzam pic.twitter.com/serPiIGpOR
---विज्ञापन---— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) September 11, 2022
एशिया कप 2022 में फ्लॉप हुए बाबर आजम (Babar Azam flopped in Asia Cup 2022)
- एशिया कप के पहले ही मैच में बाबर आजम फ्लॉप हुए थे। उन्होंने पहले मैच में भारत के खिलाफ 9 गेंद में 10 रन बनाए थे।
- दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी बाबर का बल्ला खामोश रहा। वह इस मैच में 8 गेंद में 9 रन ही बना सके।
- सुपर फोर के पहले मैच में पाकिस्तान भारत से भिड़ा। बाबर आजम इस बार फी फेल रहे और 10 गेंद में 14 रन ही बनाकर आउट हो गए।
- दूसरे राउंड के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बाबर आजम के बल्ले से कुछ रन निकले। उन्होंने 29 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। हालांकि इस पारी में उन्होंने सिर्फ दो चौके लगाए और आउट हो गए।
- अब बारी थी फाइनल की। इस बड़े मुकाबले में भी बाबर के बल्ले से रन नहीं निकले और 6 गेंद में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
एशिया कप से पहले सबसे ज्यादा चर्चा बाबर आजम की थी?
दरअसल, एशिया कप 2022 शुरू होने से विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। सभी की जुबां पर एक ही सवाल था कि विरोधी टीमें बाबर आजम को कैसे रोक पाएंगी? एशिया कप से पहले जबरदस्त फॉर्म में दिखने वाले बाबर आजम 6 पारियों में 70 रन भी नहीं बना सके, जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने 270 से ज्यादा रन बना डाले। सोशल मीडिया यूजर्स ने फ्लॉप रहने वाले बाबर आजम को पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा गुनहगार बताकर लताड़ लगाई और जमकर ट्रोल कर दिया।
Virat and Babar in Asia Cup after this tweet. 🥲#AsiaCup2022Final #SLvsPAK #ViratKohli #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/dLjS5SNp0i
— Cric Point (@RealCricPoint) September 11, 2022
शादाब खान और रिजवान को बताया जा रहा हार का जिम्मेदार
दरअसल, फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही थी, टीम ने अपने 5 विकेट महज 58 रन पर ही गंवा दिए थे, इसके बाद राजपक्षे ने मोर्चा संभाला और आखिर तक मैदान पर डटे रहे। उन्होंने 45 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर शादाब ने राजपक्षे का कैच छोड़ दिया था, इस वक्त राजपक्षे 45 रन बनाकर खेल रहे थे, इसके बाद उन्होंने 25 रनों ठोक श्रीलंका को 170 रनों तक पहुंचा दिया।
https://twitter.com/_Muzzu_/status/1569026133987041281?s=20&t=5VFnWF1SDMq8JECmPOwj3Q
शादाब ने छोड़ा कैच, रिजवान ने खेली धीमी पारी
रापपक्षे का कैच छूटना मैच का टर्निंग प्वाइंट भी माना जा रहा है। इस कैच को छोड़ने के बाद शादाब खान को हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीं फाइनल में फाइनल में मोहम्मद रिजवान ने 49 में 55 रन बनाए। फिर वो आउट हो गए। इस धीमी पारी के चलते रिजवान को भी हार का जिम्मेदार बताया जा रहा है।
27 yr old peak Virat Kohli in Asia Cup 2016
Inns- 4
Runs- 153
Avg 76.50
41(28)* in the final winning the Asia Cup28 yr old peak Babar Azam in Asia Cup
Inns- 6
Runs- 68
5(6) runs in final lost the Asia cup#AsiaCup2022 #ViratKohli𓃵 #BabarAzam𓃵 #CricketTwitter #ShikharDhawan pic.twitter.com/gNRINQBaaO— Tom Gravestone (@Whygravestone) September 12, 2022
आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी बाबर को नुकसान
टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे बाबर आजम शानदार फॉर्म में थे, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वह सिर्फ दो मैचों में दहाई का आंकड़ा छू सके। यही वजह है कि पाकिस्तान टीम खिताब पर कब्जा करने से चूक गई। खराब फॉर्म के चलते बाबर आजम को आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है। लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले बाबर इस वक्त 792 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं पहले नंबर पर पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 794 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं।
This is really very funny😆🤦♂️🔥🔥#PAKvsSL #SLvsPAK #BabarAzam𓃵 #AsiaCup2022 #AsiaCup2022Final pic.twitter.com/NWqqURyZ8X
— VARUN (@HeyItsMeVarun) September 12, 2022
बाबर आजम का टी 20 क्रिकेट करियर है शानदार
बाबर आजम को पाकिस्तान का सबसे मजबूत और भरोसेमंद खिलाड़ी माना जाता है। उनके पास गजब की तकनीक है। वह लगातार रन बनाते हैं और अपना विकेट आसानी से नहीं देते।
टी20 इंटरनेशनल में बाबर ने 43.15 की औसत से 2719 रन बनाए हैं। बाबर ने अबतक टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं।
अभी पढ़ें – T20 वर्ल्ड कप के लिए Team India का ऐलान, बुमराह-हर्षल की वापसी, कार्तिक को मिला मौका
बाबर आजम का टेस्ट और वनडे करियर
बाबर आजम ने अब तक 42 टेस्ट, 92 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में बाबर ने 47.30 की औसत से 3122 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 23 अर्धशतक शामिल रहे वनडे इंटरनेशनल में बाबर के नाम अबतक 59.79 के एवरेज से 4664 दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और अर्धशतक निकले।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By