---विज्ञापन---

Avesh vs Arshdeep: आवेश खान और अर्शदीप सिंह ने खेला अनोखा खेल, सूर्या बन गए रेफरी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ होने वाले मैच के लिए तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मानसिक तौर पर खुद को मजबूत रखना चाहते हैं, इसलिए वे कई एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। एक […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 31, 2022 13:31
Share :
asia cup 2022 avesh khan arshdeep singh

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ होने वाले मैच के लिए तैयारियों में जुटी है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मानसिक तौर पर खुद को मजबूत रखना चाहते हैं, इसलिए वे कई एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखा गया। दरअसल, मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने एक ऑफ-फील्ड गेम में आवेश और अर्शदीप का एक-दूसरे का सामना करते हुए एक वीडियो साझा किया।

ऐम गेम में अर्शदीप ने बाजी मारी
गेंदबाजों ने एक ऐसे खेल में भाग लिया जिसमें उनके लक्ष्य पर सटीक निशाने की परीक्षा हुई। ऐम गेम में दोनों खिलाड़ियों को उनके द्वारा फेंकी गईं प्लास्टिक की गेंदें दूर रखे कप में डालनी थी। टेबल टेनिस की टेबल पर गेंदों को टप्पा खाते हुए जाना था और कप में गिराना था। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में रेफरी की भूमिका निभाई। दोनों गेंदबाजों को 10-10 मौके दिए गए। आवेश जहां एक बार कप में गेंद डालने में कामयाब रहे, वहीं अर्शदीप दो बार ऐसा करने में सफल रहे। इस प्रकार सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप को खेल का विजेता घोषित किया।

अभी पढ़ें ऋषभ पंत का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना…? जडेजा बोले-ये मेरे किताब से बाहर का सवाल

अभी पढ़ें न्यूजीलैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, बताई वजह

पाकिस्तान पर जीत में अर्शदीप और आवेश की भूमिका
दोनों तेज गेंदबाज रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज क्लैश के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। अर्शदीप ने पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद नवाज और शाहनवाज दहानी को आउट करते हुए 3.5 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। आवेश ने केवल दो ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 19 रन दिए और फखर जमान (10) का विकेट चटकाया।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 30, 2022 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें