---विज्ञापन---

क्रिकेट

कोहली ने धोनी नहीं रोहित का लिया नाम, अश्विन के किस सवाल पर विराट ने याद किया बुरा सपना?

Ashwin Recalls Virat Kohli Nightmare Rohit Sharma MS Dhoni: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप के दौरान शानदार फॉर्म में हैं। रोहित ने हाल ही वनडे में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह पिछले तीन मैचों में लगातार फिफ्टी भी जड़ चुके हैं। शुरू में रोहित मिडल ऑर्डर में खेलते थे, लेकिन बाद […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 14, 2023 18:54
Ashwin Recalls Virat Kohli Nightmare Rohit Sharma MS Dhoni
Ashwin Recalls Virat Kohli Nightmare Rohit Sharma MS Dhoni

Ashwin Recalls Virat Kohli Nightmare Rohit Sharma MS Dhoni: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप के दौरान शानदार फॉर्म में हैं। रोहित ने हाल ही वनडे में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह पिछले तीन मैचों में लगातार फिफ्टी भी जड़ चुके हैं। शुरू में रोहित मिडल ऑर्डर में खेलते थे, लेकिन बाद में एमएस धोनी की कप्तानी में वह टॉप ऑर्डर के शीर्ष बल्लेबाज बन गए। वनडे में वह तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं। रोहित ने 2019 विश्व कप के दौरान पांच शतक जड़कर गेंदबाजों के मन में डर पैदा कर दिया था। अब रोहित की शानदार फॉर्म वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और फैंस के लिए खुशखबरी बन गई है।

विराट कोहली ने पूछा सवाल 

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के खिलाफ रोहित की पारी के बारे में चर्चा की। उन्होंने रोहित के बारे में विराट कोहली के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया, जब सलामी बल्लेबाज एक मैच के दौरान क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

---विज्ञापन---

अश्विन ने कहा- करीब पांच से छह साल पहले जब रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे तो विराट कोहली और मैंने बातचीत शुरू की। हालांकि यह कौनसा मैच था, मुझे ये याद नहीं है, लेकिन रोहित की बल्लेबाजी देख मैं सोच रहा था कि विपक्षी टीम के बॉलर उन्हें आखिर कहां गेंदबाजी करेंगे? फिर मैंने सोचा कि अगर रोहित एक बार सेट हो गए तो 15-20 ओवर के बाद आपको पता नहीं चलेगा कि कहां गेंदबाजी करनी है। फिर विराट कोहली ने मुझसे पूछा- क्या तुम जानते हो कि मौत के समय एक कप्तान का ‘बुरा सपना’ कौन होता है?

कभी पता नहीं चलेगा कहां गेंदबाजी करनी है 

इस पर मैंने जवाब देते हुए कहा- क्या वे धोनी हैं? कोहली ने कहा- नहीं, वह रोहित हैं। जब मैंने उनसे पूछा कि ऐसा क्यों? तो उन्होंने कहा ‘तुम्हें ये कभी पता नहीं चलेगा कि उनके सामने कहां गेंदबाजी करनी है।’ अश्विन ने आगे कहा कि रोहित बल्लेबाजी को सहज बनाते हैं और उनके पास बुक में सभी तरह शॉट्स हैं। उन्होंने कहा- अगर रोहित शर्मा T20 में 16वें ओवर के अंत में बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आप कहां गेंदबाजी करेंगे? उनके पास सभी तरह के शॉट्स हैं। एक बार उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में असाधारण पारी खेली थी जिसे कोहली कभी नहीं भूल सकते।

---विज्ञापन---

First published on: Sep 14, 2023 06:54 PM

संबंधित खबरें