---विज्ञापन---

Ashes Series 2023: ‘अगर अब मुझे स्टोक्स ने मैसेज किया तो’…संन्यास लेने के बाद ये क्या बोल गए मोईन अली

Ashes Series 2023: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने 49 रनों से जीत दर्ज की। इस सीरीज से स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली एक साथ रिटायर हुए। आखिरी टेस्ट में मिली जीत के बाद मोईन अली ने साफ कर दिया है कि वह अब टेस्ट दोबारा कभी नहीं खेलेंगे। मोईन अली ने कहा- […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 1, 2023 13:10
Share :
Moeen Ali
Moeen Ali

Ashes Series 2023: एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने 49 रनों से जीत दर्ज की। इस सीरीज से स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली एक साथ रिटायर हुए। आखिरी टेस्ट में मिली जीत के बाद मोईन अली ने साफ कर दिया है कि वह अब टेस्ट दोबारा कभी नहीं खेलेंगे। मोईन अली ने कहा- अगर स्टोक्स उन्हें दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए मैसेज करते हैं, तो वह उस मैसेज को डिलीट कर देंगे।

मैं अब स्टोक्स का मैसेज डिलीट कर दूंगा

मोईन अली ने इससे पहले साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जैक लीच चोटिल हो गए थे। ऐसे में स्टोक्स ने मोईन अली को मैसेज करके इस सीरीज में खेलने को कहा था। स्टोक्स के मैसेज प मोईन अली ने सोच-विचारकर अपना मन बदला और रिटायरमेंट से वापस आए थे। हालांकि अब उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर स्टोक्स ने उन्हें दोबारा मैसेज किया तो वह वापस नहीं लौटेंगे।

---विज्ञापन---

मैं दंग रह गया था

मैच के बाद स्काई स्पोर्टस पर बात करते हुए मोईन अली ने एशेज सीरीज को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि ये सीरीज अद्भुत रही। वापसी करके अच्छा लगा। जब मुझे स्टोक्स का संदेश मिला तो मैं दंग रह गया, मुझे नहीं पता था कि लीच घायल है, लेकिन श्रृंखला में आने के बाद मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया। मैं जानता था कि मानसिक रूप से यह कठिन होगा लेकिन मैं जानता था कि सबसे कठिन शारीरिक होगा।

ये अद्भुत सीरीज थी

मोईन अली ने कहा कि एक अद्भुत श्रृंखला थी, मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैंने सोचा कि यह मेरे आखिरी कुछ टेस्ट मैच होंगे इसलिए मैं इसे टीम के लिए करूंगा। मैंने पहले भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है, इसलिए यह बहुत अच्छा था। नहीं, मुझे पता है मेरा काम हो गया। अगर स्टोक्स ने मुझे दोबारा मैसेज किया तो मैं उसे डिलीट कर दूंगा। मेरा काम हो गया।

एशेज सीरीज 2023 में मोईन अली का प्रदर्शन

एशेज सीरीज 2023 में मोईन अली ने कुल 4 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट निकाले। सीरीज के आखिरी टेस्ट में अली ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, पैट कमिंस को चलता किया। मोईन अली ने एशेज सीरीज के चार मैचों में एक अर्धशतक समेत कुल 180 रन बनाए हैं।

मोईन अली का टेस्ट क्रिकेट करियर

बांए हाथ के मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 मैच में 28.12 की औसत से 3094 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 15 अर्धशतक निकले। खास बात ये है कि अली टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें क्रिकेटर हैं।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 01, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें