नई दिल्ली: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लिश खिलाड़ियों पर बैजबॉल यानी अग्रेसिव क्रिकेट का जमकर फितूर चढ़ा। जो रूट ने इसी अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत की। उन्होंने महज 45 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक डाली। हालांकि शतक की ओर बढ़ रहे रूट को 62वें ओवर में जोश हेजलवुड ने करारा झटका दे डाला।
पहली ही बॉल पर हो गए बोल्ड
ये नजारा पहली ही बॉल पर देखने को मिला। हेजलवुड ने इस गेंद को थोड़ा नीचे पिच कराया। टप्पा पड़ने के बाद ये गेंद नीची रही और रूट को छकाते हुए स्टंप्स से जा टकराई। रूट इस बॉल पर बुरी तरह बीट हुए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं। रूट हेजलवुड की इस शानदार गेंद पर आउट होने के बाद थोड़े निराश और हैरान नजर आए। आखिरकार उन्हें 95 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का ठोक 84 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
The only way to get him out 😉
Nothing you can do about those, Joe… #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/2RYAhrfHcM
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2023
ये भी पढ़ेंः खौफनाक जैक क्रॉली की तबाही देख हॉस्पिटल में झूम उठा ये क्रिकेटर
इंग्लैंड ने 70 ओवर में ठोके 377 रन
फिलहाल इंग्लैंड ने 70 ओवर में 4 विकेट खोकर 377 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम 60 रनों की लीड ले चुकी है। हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स नाबाद हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम इस बैजबॉल की लय को कितना बरकरार रख पाती है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे।
Edited By