नई दिल्ली: इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच चौथे दिन दूसरे सेशन में जीत लिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 254 रनों की जरूरत थी। जिसे उसने 3 विकेट रहते हासिल कर लिया। सात विकेट आउट होने के बाद निचले क्रम पर आए क्रिस वोक्स और मार्क वुड ने जमकर तूफान मचाया। वोक्स ने 47 गेंदों में 4 चौके ठोक नाबाद 32 रन जड़े तो वहीं मार्क वुड ने 8 गेंदों में 1 चौका-1 छक्का जड़कर नाबाद 16 रन बनाए।
सच साबित हुई स्टुअर्ट ब्रॉड की बात
चौथे दिन की शुरुआत से पहले इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा था कि हम इसे वनडे की तरह चेज करेंगे। हालांकि इंग्लैंड के पास लक्ष्य हासिल करने के लिए दो दिन थे, लेकिन उसने ‘बैजबॉल’ को फॉलो करते हुए एग्रेसिव क्रिकेट खेला। ज्यादातर बल्लेबाजों ने 80 के आसपास स्ट्राइक रेट रखी। हालांकि इस दौरान उसके 7 विकेट आउट हो गए, लेकिन उसने इसकी परवाह नहीं की। टीम के लिए दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने 93 गेंदों में 9 चौके ठोक 75 रन जड़े।
Iconic. #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/QxWHrVqmLq
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2023
---विज्ञापन---
मार्क वुड रहे हीरो
इस मैच के हीरो मार्क वुड रहे। उन्होंने गेंद और बल्ले से जमकर तूफान मचाया। वुड ने पहली पारी में 11.4 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो वहीं बल्ले से तबाही मचाते हुए 8 गेंदों में 24 रन जड़े। दूसरी पारी में वुड ने 17 ओवर फेंके और 2 विकेट लिए। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 8 गेंदों में 16 रन जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
❤️ The match-winning moment…
Chris Woakes, what a man 👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/hnhvEMu0jR
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2023
चौका ठोक जिताया मैच
हेडिंग्ले की पिच पर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 263 रन बनाकर आउट हो गई थी। जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 237 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 224 रनों पर ढेर कर दिया था। जिसके बाद उसे 251 रन का टार्गेट मिला। इंग्लैंड के लिए जीत का चौका क्रिस वोक्स ने लगाया। उन्होंने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क को करारा चौका जड़ा। जिसके बाद इंग्लैंड ने इस मैच पर कब्जा जमा लिया। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने पहले दो मैच गंवाने के बाद तीसरा जीत लिया है। चौथा मुकाबला 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम अगले मुकाबले में किस तरह परफॉर्म करती है।