---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा की मां के बयान पर दिया जवाब, पाकिस्तानी झंडे को लेकर तोड़ी चुप्पी

Arshad Nadeem on Neeraj Chopra Mother Statement: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी जब भी किसी एक मैच में आमने-सामने आते हैं, ये दुनियाभर की सुर्खियां बन जाती है। हाल ही भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक मंच पर आए थे। नीरज ने इस मैच में गोल्ड, जबकि अरशद ने […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 2, 2023 00:35
Arshad Nadeem on Neeraj Chopra Mother Statement
Arshad Nadeem on Neeraj Chopra Mother Statement

Arshad Nadeem on Neeraj Chopra Mother Statement: भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी जब भी किसी एक मैच में आमने-सामने आते हैं, ये दुनियाभर की सुर्खियां बन जाती है। हाल ही भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक मंच पर आए थे। नीरज ने इस मैच में गोल्ड, जबकि अरशद ने सिल्वर जीता था। मैच के बाद दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। जिसमें नीरज ने अरशद को भारतीय झंडे के नीचे लेकर फोटो खिंचवाई। इसके साथ ही नीरज चोपड़ा की मां का भी इंटरव्यू सुर्खियां बन गया था। अरशद ने अब इन सब चीजों पर खुलकर बात रखी है।

‘मेरा मुकाबला खुद से’

अरशद ने कहा कि वह नीरज चोपड़ा को अपना मुख्य प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला वे खुद से करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि मैं किसी के खिलाफ जीतने के लिए खेल रहा हूं। नदीम ने बीबीसी के हवाले से कहा- नीरज भाई ने गोल्ड जीता। मैं इससे खुश हूं। कभी वह गोल्ड जीतेगा, कभी मैं इसे जीतूंगा।

---विज्ञापन---

नदीम ने अपनी दोस्ती को याद करते हुए कहा कि मैं 2016 में दक्षिण-एशियाई खेलों के लिए गुवाहाटी गया था। वहां मैंने ब्रॉन्ज जीता। उस समय नीरज को गोल्ड मिला। मैंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा। जैसे-जैसे हमने एक के बाद एक प्रतियोगिताएं खेलीं, हम दोस्त बन गए। यह दोस्ती अब मजबूत हो गई है।

इस तरह की सोच ही इंसान को आगे लेकर जाती है

चोपड़ा की मां के बयान पर नदीम ने कहा- ”इस तरह की सोच ही इंसान को आगे लेकर जाती है। सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है कि भारत ने ये किया, पाकिस्तान ने वो किया, लेकिन इस तरह की पॉजिटिव सोच ही इंसान को करीब लाती है।” “मैं उनके माता-पिता और उनके पूरे देश को बधाई देता हूं।”

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी झंडा न होने के सवाल पर नदीम ने कहा- “प्रतियोगिता खत्म होने के बाद मैं वहां बैठा था। अपनी चीजें पैक कर बैग में रख रहा था। मैंने सोचा कि मैं इन सभी चीजों को बैग के अंदर रखूंगा और फिर झंडा पकड़ूंगा।” “वहां पाकिस्तान का झंडा था, लेकिन मुझे थोड़ी देर हो गई। जब मैं नीरज के पास पहुंचा, तो मैंने उसके साथ एक फोटो ली। उसके बाद मैंने झंडा पकड़ा और फिर स्टेडियम का एक चक्कर लगाया।”

नीरज की मां ने दिया था ये बयान 

बता दें कि नीरज चोपड़ा की मां ने एक सवाल के जवाब में कहा था- हर कोई मैदान में खेलने आया है। कोई न कोई तो जीतेगा ही। इसलिए पाकिस्तान या हरियाणा से होने का कोई सवाल ही नहीं है। यह बहुत खुशी की बात है। अगर वह पाकिस्तानी जीत जाता तो भी बहुत खुशी होती।

First published on: Sep 02, 2023 12:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.