---विज्ञापन---

Argentina vs France: फाइनल में पिच पर उतरते ही मेसी ने बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड

Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जा रहा है। लियोनेल मेसी ने FIFA के इस फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। We are underway […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 19, 2022 10:05
Share :

Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जा रहा है। लियोनेल मेसी ने FIFA के इस फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: फाइनल में 2 गोल दाग मेसी ने रचा इतिहास, पेले से आगे निकले, इस दिग्गज की बराबरी की

मेसी का बड़ा रिकॉर्ड

लियोनेल मेसी ने इस फाइनल में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 25 मैच खेले थे। तीसरे नंबर पर जर्मनी के ही मिरोस्लाव क्लोज हैं जिन्होंने फीफा विश्व कप में जर्मनी के लिए 24 मैच खेले थे। इटली के पाउलो मालडिनी ने विश्व कप के 23 मैचों में हिस्सा लिया था

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को दी जीत की बधाई, राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

मेसी का मैजिक या एमबाप्पे की रफ्तार?

35 साल के मेसी अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी ड्रिब्लिंग का हर कोई दिवाना है। गेंद पर कंट्रोल से वो विपक्षी टीम को छकाते हैं। फाइनल में मेसी कुछ मैजिक कर के खिताब अपने नाम करने उतरेंगे। पूरी अर्जेंटीना टीम आज मेसी के लिए कप जीतने उतरेगी। लेकिन सामने फ्रांस जैसी मजबूत टीम है। जो इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच पेनल्टी तक नहीं जाने दिया। फ्रांस की टीम में ऐसे तो कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन एमबाप्पे की चर्चा ज्यादा है। एमबाप्पे को नया सुपरस्टार बताया जाता है। उनकी स्पीट उनकी यूएसपी है। गेंद के साथ वो पिच को बिजली की तरह भागते हैं।

फ्रांस vs अर्जेंटीना हेड-टु-हेड
कुल मैच: 12
अर्जेंटीना जीता: 6
फ्रांस जीता: 3
ड्रॉ: 3

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 18, 2022 08:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें