---विज्ञापन---

रहाणे ने दोहरा शतक ठोककर आलोचकों को दिया करारा जवाब, जल्द होगी टेस्ट टीम में वापसी?

Ajinkya Rahane Double Century: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने दलीप ट्रॉफी में कमाल कर दिया है। उन्होंने दोहरा शतक ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। फिलहाल रहाणे टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Sep 10, 2022 11:00
Share :
Ajinkya Rahane Double Century
Ajinkya Rahane Double Century

Ajinkya Rahane Double Century: भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने दलीप ट्रॉफी में कमाल कर दिया है। उन्होंने दोहरा शतक ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। फिलहाल रहाणे टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आउट ऑफ फॉर्म होने के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, लेकिन अब उन्होंने फॉर्म में जबरदस्त वापसी करते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ दूसरे दिन डबल सेंचुरी जड़ दी है।

अभी पढ़ें आखिर क्या था बाबर आजम का वो ट्वीट, जिसके बाद Virat Kohli ने लगा दिया रनों का अंबार, ठोक डाली 71वीं सेंचुरी

---विज्ञापन---

यशस्वी जायसवाल के साथ की 333 रनों की साझेदारी

अजिंक्य रहाणे वेस्ट जोन की कप्तानी भी कर रहे रहे हैं। ईस्ट जोन मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन के बाद खेलने उतरे रहाणे ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 333 रन की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया है।

वेस्ट जोन ने 2 विकेट पर 590 रन बना लिए हैं

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट जोन ने पहली पारी में 2 विकेट पर 590 रन बना लिए हैं। रहाणे 264 गेंदों पर 207 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके बल्ले से 18 चौके और 6 छक्के निकले हैं। जायसवाल 228 रनों की जरूरी पारी खेलकर आउट हो गए हैं। फिलहाल क्रीज पर राहुल त्रिपाठी 25 और रहाणे 207 रन बनाकर टिके हुए हैं। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था।

अभी पढ़ें RCA Election: राजस्थान क्रिकेट संघ के लिए चुनाव की तारीख घोषित, वैभव गहलोत फिर से कर सकते हैं दावेदारी

ओपनर पृथ्वी शॉ ने बनाए 113 रन

वेस्ट जोन के लिए ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 121 गेंदों पर 113 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 321 गेंदों पर 228 रन की धमाकेदार पारी खेली। पृथ्वी और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 206 रन जोड़े।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 09, 2022 05:58 PM
संबंधित खबरें