Aus vs WI 2nd T20I: टी 20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी 20 सीरीज खेली जा रही है। ब्रिस्बेन में दूसरा टी 20 मैच खेला जा रहा है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 178 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
Tim David – What a striker of the ball, absolute beast. https://t.co/RVXbuefDK4
---विज्ञापन---— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 7, 2022
टिम डेविड ने खेली 42 रनों की तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में टिम डेविड ने अहम योगदान दिया। उन्होंने 20 गेंदों में 42 रन कूट डाले। इस दौरान डेविड के बल्ले से तीन शानदार छक्के और 4 बेहतरीन चौक भी निकले। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे डेविड को ओवेड मेकॉय ने एलबीडब्लू आउट किया, तब जाकर वेस्टइंडीज टीम ने राहत की सांस ली।
The monster – 110 meter six by Tim David. https://t.co/E0E6AYCs2X
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2022
110 मीटर का पॉवर फुल छक्का मारा
टिम डेविड छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ रनों की बारिश की। जो भी गेंदबाज सामने आया, उन्होंने सभी को कूटा।
https://twitter.com/Muhamma77389887/status/1578318719750533120?s=20&t=bjpALI8o5CYHbAvqxDknvA
इस दौरान उन्होंने 17वां ओवर करने आए ओवेद मेकॉय को तीसरी गेंद पर 110 मीटर का पॉवरफुल छक्का जड़ दिया। गेंद सीधा स्टेडियम में काफी दूर जाकर गिरी। इस छक्के को देख वेस्टइंडीज की पूरी टीम हैरान रह गई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By