---विज्ञापन---

खेल

ZIM vs SL: जिम्बाब्वे के आगे श्रीलंका का सरेंडर, 5 विकेट से रौंद कर रच दिया इतिहास

Zimbabwe vs Sri Lanka: 6 सितंबर को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया। जिम्बाब्वे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 6, 2025 20:36

Zimbabwe vs Sri Lanka: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को हरारे में खेला गया। इस मैच में जिम्ब्बावे के गेंदबाजों ने पहले धमाल मचाया। इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैं का खिताब मिला। जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। श्रीलंका ने इस मैच में अपने टी-20 इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया। वहीं ये पहला मौका था, जब जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को टी-20 मैच में केवल 80 रनों पर ही समेट दिया।

फुस्स हुए श्रीलंका के बल्लेबाज

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 17.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 8 गेंदें में 8 रन बनाए, जबकि कुसल मेंडिस ने 3 गेंदों में 1 रन का योगदान दिया। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कामिल मिशारा ने 20 गेंदों में 20 रन बनाए, जबकि कप्तान चरित असलंका ने 23 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया। इसके बाद दासुन शनाका ने 21 गेंदों में 15 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौट गया। यही वजह रही कि श्रीलंका बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

---विज्ञापन---

जिम्बाब्वे ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

81 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 14.2 ओवर में ही 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेटे ने 23 गेंदें में 19 रन बनाए, जबकि तदिवानाशे मारुमानी ने 12 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली। वहीं, सीन विलियम्स का खाता नहीं खुला। उन्होंने 2 गेंदों में 0 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा बल्लेबाजी में खासा प्रभावित नहीं कर सके और 2 रन बनाकर चलते बने। वहीं, रयान बर्ल ने 20 और ताशिंगा मुसेकिवा ने 21 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने देश को जीत दिला दी।

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन

जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 11 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद ब्रैड इवांस ने 2.4 ओवर में 3 विकेट चटकाए। श्रीलंका की ओर से दुश्मंथा चमीरा ने 3 विकेट झटके।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 06, 2025 08:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.