Zimbabwe vs South Africa 2nd Test: जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज दूसरा और आखिरी मैच बुलावायो में खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने पारी और 236 रन से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। इस मैच में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदाई मातिगिमु को एक हरकत करना महंगा पड़ा, जिसके बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सजा सुनाई है।
कुंदाई मातिगिमु को मिली सजा
दरअसल मैच की पहली पारी के 72वें ओवर में कुंदाई मातिगिमु ने अपनी ही गेंड को फील्ड किया और फिर उसको गुस्से में आकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लुआन द प्रिटोरियस की तरफ तेजी से फेंका, जिससे गेंद प्रिटोरियस की कलाई पर जा लगी। जिसके बाद कुंदाई को आईसीसी के नियम का उल्लंघन करने का दोषी पाया। इसके बाद आईसीसी ने कुंदाई मातिगिमु को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करने पर पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया है वहीं गेंदबाज को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। वहीं गेंद लगने के बाद प्रिटोरियस को अगली पारी में फील्डिंग करते हुए नहीं देखा गया था। वहीं कुंदाई ने भी अपने इस अपराध को स्वीकार किया। कुंदाई ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे।
A wicket on Test debut for Kundai Matigimu 💫
He dismisses Lhuan-dre Pretorius for 78#ZIMvSA #ExperienceZimbabwe 📝: https://t.co/VwaptBXTMR pic.twitter.com/7Oa7M6vmoF
---विज्ञापन---— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 6, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 625 रन बनाए थे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से इस मैच कप्तानी करने वाले वियान मुल्डर ने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेली, इस मैच में उनके बल्ले से ट्रिपल सेंचुरी देखने को मिली। वियान के बल्ले से 367 रन निकले थे। इसके अलावा बेडिंघम ने 82 और लुआन द प्रिटोरियस ने 72 रन की पारी खेली थी। इसके बाद जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 रन पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद जिम्बाब्वे फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई थी और दूसरी पारी में 220 रन पर सिमट गई थी।
South Africa win the second Test by an innings and 236 runs to take the series 2-0 at Queens Sports Club.
Match Details 👉 https://t.co/VwaptBYrCp#ZIMvSA #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/sgQtH26GV7
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 8, 2025
साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में कॉर्बिन बॉस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा सेनुरन मुथुसामी ने 3 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किया ऐसा कारनामा, जिम्बाब्वे को पारी और 236 रन से हराया