5 Match T20 Series vs Zimbabwe Squad Announced: बांग्लादेश क्रिकेट टीम 3 मई से अपने घर में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के लिए 5 में से 3 टी-20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने नाजमुल हुसैल शान्तो को टीम का कप्तान बनाया है। जबकि टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और फास्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान को शामिल नहीं किया है। बताया जा रहा है कि शाकिब आंख की समस्या से जूझ रहे हैं, शाकिब अपनी बायीं आंख की रेटिना में परेशानी से जूझ रहे हैं, इसी कारण से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा टीम में अफिफ हुसैन को भी जगह मिली है।
Yuvraj Singh – The Brand Ambassador of ICC T20 WC 2024 🇮🇳🔥pic.twitter.com/H6vr1PTBKZ
---विज्ञापन---— Aditya. (@Hurricanrana_27) April 26, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: कोहली के स्ट्राइक रेट पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दे दिया बड़ा बयान
ढाका प्रीमियर लीग खेलना चाहते हैं दिग्गज
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि शाकिब अपने खेल में सुधार के लिए ढाका प्रीमियर लीग खेलना चाहते हैं। इसके बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। जबकि मुस्तफिजुर इस आईपीएल में चैन्नई की तरफ ले खेल रहे हैं। मुस्तफिजुर 1 मई को पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने के बाद स्वदेश लौटेंगे। मुस्तफिजुर काफी लंबे वक्त से खेल रहे है, जिस वजह से उनको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की थकान होगी। ऐसे में मुस्तफिजुर को एक रिकवरी की आवश्यकता है। इसके बाद ही वो जिम्बाब्वे के खिलाफ बाकी के दो मैचों में वापसी कर सकते हैं।
Bangladesh has announced a 15-member squad for the first three T20Is of the upcoming series against Zimbabwe starting next month.
Both teams will play the first three T20Is against Zimbabwe in Chattogram on May 3, 5, and 7. The final two T20Is will be held in Dhaka on May 10 and… pic.twitter.com/gp6FD19fdx
— Abrar Ahmad (@mabrarjaffar) April 29, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के लिए ‘आउट ऑफ सिलेबस’ खिलाड़ी ने ठोका दावा, सूर्या से भी खतरनाक है बल्लेबाज
अनकैप्ड खिलाड़ी की हुई एंट्री
इसके अलावा अनकैप्ड ओपनर तंजीद हसन तमीम को टीम में जगह मिली है। जबकि ओपनर परवेज हुसैन, तनवीर इस्लाम और मोहम्मद सैफुद्दीन की टीम में वापसी हुई है। तंजीद हसन को लेकर बीसीबी चयन पैनल के सदस्य हन्नान सरकार ने कहा कि तंजीद तमीम ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन वह टी20 स्पेसलिस्ट माने जाते हैं, इसी कारण से उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू के 3 टी-20 मैचों में जगह दी गई है। मोहम्मद सैफुद्दीन को लेकर हन्नान ने कहा कि वो एक ऑलराउंडर है, जो मध्य क्रम में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएगा।
Bangladesh team squad is here 💯#T20WorldCup #BANGLADESH pic.twitter.com/jFWYHhlN5N
— moinsha diwan ( ❤I AM WAITING FOR HER ❤) (@AsimfanNo11) April 29, 2024
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या के लिए बुरी खबर आई, T20 WC में ये घातक खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
सौम्य सरकार को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वह अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसी कारण से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। जब वो पूरी तरह से फिट होंगे, तो बोर्ड सौम्य की मेडिकल रिपोर्ट के बाद फैसला लेगा।
बांग्लादेश का स्क्वाड:
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, अफिफ हुसैन, तंजीद हसन तमीम, महमुदुउल्लाह, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन, तनवीर इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन