---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: जो कोई नहीं कर सका, वो क्रॉली और डकेट ने कर दिखाया, इतिहास रच गए दोनों खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जैक क्रॉली और बेन डकेट ने इतिहास रच दिया। दोनों खिलाड़ियों ने एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 1, 2025 17:24

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जुलाई से खेला जा रहा है। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शानदार शुरुआत दिलाई। 10 ओवर में ही इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 71 रन बना दिए हैं। दोनों ने एक बार फिर से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसी के साथ क्रॉली और डकेट ने इंग्लैंड के लिए इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड के लिए दोनों खिलाड़ी ने रचा इतिहास

इंग्लैंड की ओर से क्रॉली और डकेट ने अर्धशतकीय साझेदारी की और इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा बार बतौर सलामी बल्लेबाज 50+ रन की साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड बना दिया। दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 8 बार टेस्ट में अर्धशतकीय साझेदारी की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। कुक और स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ 7 बार टेस्ट प्रारूप में पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी। हालांकि अब कुक और स्ट्रॉस को क्रॉली और डकेट ने पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

गॉर्डन ग्रीनिज & डेसमंड हेन्स के रिकॉर्ड की बराबरी की

टेस्ट प्रारूप में 8 बार वेस्टइंडीज के लिए गॉर्डन ग्रीनिज & डेसमंड हेन्स ने पहले विकेट के लिए भारत के खिलाफ अर्धशतकीय साझेदारी की थी। हालांकि अब क्रॉली और डकेट वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों की बराबरी कर चुके हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर ने पहले विकेट के लिए 7 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन ने भी 7 बार टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया के खिलाफ अर्धशतकीय साझेदारी की है।

भारत के खिलाफ टेस्ट में ओपनिंग जोड़ी द्वारा सबसे अधिक 50+ साझेदारियां

---विज्ञापन---
क्रमखिलाड़ी (जोड़ी)टीम50+ साझेदारियाँ
1ज़ैक क्रॉली & बेन डकेटइंग्लैंड8*
2गॉर्डन ग्रीनिज & डेसमंड हेन्सवेस्टइंडीज8
3एलेस्टेयर कुक & एंड्रयू स्ट्रॉसइंग्लैंड7
4मैथ्यू हेडन & जस्टिन लैंगरऑस्ट्रेलिया7
5बिल लॉरी & बॉब सिम्पसनऑस्ट्रेलिया7

First published on: Aug 01, 2025 05:23 PM

संबंधित खबरें