Zaheer Khan On Gautam Gambhir: कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ चुकी है। दोनों की अगुवाई में टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है, जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज भी जीत गई है। हालांकि इसके बाद भी कोच गंभीर की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने गंभीर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि टीम में फ्लेक्सिबिलिटी ठीक है, लेकिन इससे असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है।
आपको फ्लेक्सिबिलिटी रखनी होगी- जहीर
उन्होंने गंभीर को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की असुरक्षा निश्चित रूप से भारतीय टीम के हेड कोच को नुकसान पहुंचाएगी। उन्होंने कहा, ‘आपने कहा है कि आपको फ्लेक्सिबिलिटी रखनी होगी। नंबर एक और दो तो होंगे ही, लेकिन बाकी भी फ्लेक्सिबल होंगे। उस फ्लेक्सिबिलिटी के भीतर कुछ नियम भी लागू होते हैं। कुछ प्रोटोकॉल हैं, जिनका आपको पालन करना होगा। काफी जगह बात करने की जरूरत है, जिससे चीजें अच्छे से हों। नहीं तो आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो किसी न किसी लेवल पर वापस आकर आपको चोट पहुंचाएगी। आप नहीं चाहते कि ऐसा हो। इसलिए आपको उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।’
Head Coach Gautam Gambhir arrives with his squad at Ahemdabad for the 3rd ODI against England.#INDvENG #INDvsENG pic.twitter.com/lvvR6xTD8E
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) February 10, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिलने वाला है नया मालिक, इस ग्रुप ने खरीदी 67 प्रतिशत हिस्सेदारी!
हर इंसान इस सिस्टम का हिस्सा है- जहीर
उन्होंने दावा किया कि हाल ही में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पाने के लिए पक्षपाती हो गए हैं। जहीर ने हर खिलाड़ी के बीच स्पष्ट कम्यूनिकेशन की वकालत की ताकि कोई दुश्मनी न हो और पारदर्शिता बनी रहे। यहां उनको राहुल द्रविड़ और गंभीर के बीच समानता बताने के लिए कहा गया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘अगर आप राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के दृष्टिकोण की तुलना करें तो स्थिति गतिशील हो गई है। आप कह सकते हैं कि यह अच्छा है, बुरा है या बदसूरत है। हर इंसान इस सिस्टम का हिस्सा है, चाहे वह सीनियर मैनेजमेंट हो या थिंक टैंक। चाहे वह खिलाड़ी हों या सिलेक्टर्स। उन्हें इसका आकलन करना होगा और पूरे सिस्टम को सही तरीके से चलाने के लिए एक अच्छी व्यवस्था की जरूरत है।’
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक के बाद अहमदाबाद में धूम-धड़ाके की तैयारी में हिटमैन, अंग्रेजों के लिए जान बचाना होगा मुश्किल!