Yuzvendra Chahal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम पूरा दम खम दिखा रही है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन भारत ने बाद में मैच में वापसी की। न्यूजीलैंड जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब युजवेंद्र चहल एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नजर आए।
Yuzvendra Chahal in the stands for CT Final. #yazuvedarchahal pic.twitter.com/6vKeAh5hOR
---विज्ञापन---— SportsIn24X7 (@Sportsin_24x7) March 9, 2025
‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ दिखे चहल
चहल भी भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं। चहल फिलहाल टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरसअल चहल का धनश्री वर्मा से फरवरी 2025 में तलाक हो गया था। दोनों ने साल 2020 में गुड़गांव में शादी रचाई थी। लेकिन उनका रिश्ता महज कुछ सालों में ही खत्म हो गया। अब तलाक के बाद चहल दुबई की सरजमीं में भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नजर आए हैं, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भारत की मैच में शानदार वापसी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत मिली थी। सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और विल यंग ने पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 57 रनों की साझेदारी निभाई थी। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर के बाद 251 रन बनाए हैं। भारत को खिताब जीतने के लिए 252 रनों की जरूरत है।
चहल का शानदार करियर
भारत के लिए चहल ने अब तक 72 वनडे मैच में 121 बल्लेबाजों को शिकार बनाया है, जबकि 80 टी-20 मैच में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी मुकाबला अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला है। इसके बाद वह भारतीय टीम के लिए अब तक नहीं खेल सके हैं।