Yuvraj Singh: भारत के लिए एक शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को भला कौन भूल सकता है। किस तरह इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्व विजेता बनाया। इसे दुनिया भूल नहीं सकती है। ऐसे में क्रिकेट के मैदान पर जब भी युवराज सिंह की वापसी होती है तो उनके फैंस में उत्साह बढ़ जाता है। अब एक बार फिर से स्टार ऑलराउंडर क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाला है।
इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
22 फरवरी से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत होने जा रही है। भारत सहित 6 टीमें इस लीग में भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के रिटायर्ड क्रिकेटर शामिल होंगे। इस लीग में युवराज सिंह भी भारत की ओर से खेलेंगे। वह सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स का हिस्सा होंगे।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का वेन्यू नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर में रखा गया है। क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि सचिन और मेर अन्य साथियों के साथ मैदान पर उतरना पुराने दिनों को फिर से जीने जैसा है। अपने पुराने साथियों के साथ खेलना पुरानी यादों को ताजा करना है।
आखिरी बार साल 2014 में युवराज सिंह ने खेला क्रिकेट
युवराज सिंह एक साल बाद फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड लीग में इंडिया चैंपियंस की ओर से खेला था। इस लीग में इंडिया चैंपियंस ने खिताब को अपने नाम किया था। इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबला जीता था।
भारत की ओर से युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैच खेलते हुए 1900 रन बनाने के अलावा 9 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 304 वनडे खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 8701 और 111 विकेट चटकाए हैं। वहीं 58 टी-20 मैच में उन्होंने 1177 रन बनाने के अलावा 28 बल्लेबाजों को शिकार बनाया है।
🚨 YUVRAJ SINGH RETURNS TO CRICKET 🚨
– Yuvraj Singh will be playing under Sachin Tendulkar for India Masters in IML T20, starting on February 22nd. pic.twitter.com/db3LUZmO0V
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन