Yuvraj Singh Shuts Down Critics: भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर लगातार चर्चा में रहते हैं। भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करने के बाद अब वो बतौर कोच टीम को जीत की राह पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर हैं। अमूमन टीम के चयन और प्रदर्शन को लेकर अजीत और गौतम की आलोचना होती है। अब युवराज सिंह ने इन दोनों की तारीफों के पुल बांधते हुए आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।
युवराज सिंह ने गंभीर-अगरकर के आलोचकों को दिया जवाब
YOUWECAN फाउंडेशन के गाला डिनर इवेंट के दौरान युवराज सिंह ने बहुत बड़ी बात कही। उन्होंने अजीत अगरकर और गौतम गंभीर की तरफदारी की। उन्होंने कहा कि जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिलता लेकिन हारने पर आलोचना होती है। उन्होंने कहा, जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तब अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को उतना श्रेय नहीं मिलता। जब टीम हारती है, तो उनकी आलोचना होती है।’
युवराज सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया कि अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से भारतीय टीम ने बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘जब से अगरकर मुख्य चयनकर्ता बने हैं, तब से भारत ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला, टी20 विश्व कप जीता, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और अब एजबेस्टन में इतिहास रच दिया। दोनों बढ़िया काम कर रहे हैं।’
Virat Kohli, Yuvraj Singh, Chris Gayle, Kevin Pietersen and Ravi Shastri together on the stage. 🤯
---विज्ञापन---– A legendary picture! 🐐 pic.twitter.com/ioui0paf3S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 9, 2025
शुभमन गिल और ऋषभ पंत की भी हुई तारीफ
युवराज सिंह ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत की भी तारीफ की। युवी का मानना है कि गिल टेस्ट कप्तानी के लिए सबसे बढ़िया चुनाव रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने गिल की ग्रोथ देखी है। वो हमेशा से ही टीम में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले व्यक्ति रहे हैं। उन्होंने टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और वो इस काम के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं। मुझे यह कहना होगा कि ऋषभ पंत भी शानदार रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक्सीडेंट के बाद बढ़िया वापसी की और अभी इस लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं।’
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: Lords टेस्ट से पहले ऐसा क्या हुआ? जो ‘लॉर्ड’ शार्दुल को लेना पड़ा जसप्रीत बुमराह से आशीर्वाद