---विज्ञापन---

खेल

IPL में अपना ही रिकॉर्ड टूटने पर गदगद हुए यूसुफ पठान, Vaibhav Suryavanshi को लेकर कह डाली बड़ी बात

Vaibhav Yusuf Pathan: वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोका।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Apr 29, 2025 16:53
Vaibhav Suryavanshi

Yusuf Pathan Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। वैभव इस छोटी से उम्र में सिर्फ 38 गेंदों पर 101 रन की यादगार पारी खेली। वैभव ने टी-20 और आईपीएल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया। वैभव ने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को चकनाचूर किया। यूसुफ ने इस लीग में राजस्थान की ओर से ही खेलते हुए साल 2010 में 37 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग में अपना ही रिकॉर्ड टूटने पर यूसुफ गदगद नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए वैभव की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं।

यूसुफ ने की वैभव की जमकर तारीफ

वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। वैभव ने अपनी विस्फोटक पारी के दौरान 7 चौके जमाए, तो 11 गगनचुंबी सिक्स लगाए। वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 14 साल की उम्र में सेंचुरी जमाई। वैभव की यादगार पारी से अपना ही रिकॉर्ड चकनाचूर होने पर यूसुफ काफी खुश नजर आए।

---विज्ञापन---

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “युवा वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक जमाने का मेरे ही रिकॉर्ड तोड़ने पर बहुत-बहुत बधाई। यह देखकर और भी अच्छा लगा कि वैभव ने यह शतक राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में लगाया। ठीक वैसे ही जैसे मैंने शतक लगाया था। युवा खिलाड़ियों के लिए इस फ्रेंचाइजी में यकीनन कुछ जादुई बात है।”

वैभव ने मचाया गदर

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी विस्फोटक पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर डाला। वैभव ने आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बिहार के लाल ने 101 रनों की पारी में 96 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे, जो एक नया रिकॉर्ड है। वैभव टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी जमाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 166 रन जोड़े।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 29, 2025 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें