---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘जब तक आप IPL नहीं जीत लेते…’ हेड कोच जस्टिन लैंगर पर क्या बोल गए थे संजीव गोयनका?

Sanjiv Goenka: संजीव गोयनका अकसर आईपीएल के दौरान चर्चा में रहते हैं। एलएसजी के हेड कोच ने संजीव गोयनका और उनके बीच हुई बातचीत को याद किया।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 10, 2025 11:07

Sanjiv Goenka: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ऋषभ पंत की अगुवाई में भाग ले रही है। इससे पहले इस टीम की कमान 3 साल केएल राहुल ने संभाली थी। हालांकि वह इस टीम को खिताब नहीं दिला सके। अब आईपीएल 2025 में खिताब दिलाने का जिम्मा ऋषभ पंत को दिया गया है। लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका लगभग सभी मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं। मैच के बाद वह खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ से भी बात करते हैं। फिलहाल इस टीम की कोचिंग पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच जस्टिन लैंगर के पास है। लैंगर ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि संजीव गोयनका ने उन्हें कोचिंग देने से पहले बड़ी बात कही थी।

संजीव गोयनका ने कही थी बड़ी बात

बियॉन्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर माइकल क्लार्क के साथ बातचीत में जस्टिन लैंगर ने बताया कि लंदन की एक यात्रा के दौरान एलएसजी के मैनेजमेंट ने उनसे संपर्क किया था। इसके बाद लंदन में एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और जस्टिन लैंगर के बीच एक मीटिंग फिक्स की गई। इस मीटिंग को याद करते हुए लैंगर ने कहा कि वह एक शांत और अच्छे इंसान हैं और एक बहुत ही सफल व्यवसायी हैं। उन्होंने मुझसे आगे कहा कि जस्टिन मुझे पता है कि आपका कोचिंग करियर बहुत सफल रहा है। लेकिन इसका सामना करें। जब तक आप आईपीएल नहीं जीतते, तब तक आप खुद को एक महान कोच नहीं कह सकते।

---विज्ञापन---

कैसा रहा एलएसजी का प्रदर्शन?

जस्टिन लैंगर की कोचिंग में लखनऊ का प्रदर्शन बीते साल अच्छा नहीं रहा था। आईपीएल 2024 में एलएसजी का सफर अंक तालिका में सातवें स्थान के साथ खत्म हुआ। आईपीएल 2025 की बात करें तो अब तक खेले गए 5 मैच में एलएसजी ने 3 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले गंवाए हैं। एलएसजी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा, समझिए Points Table का पूरा गणित

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 10, 2025 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें