---विज्ञापन---

खेल

‘रिटायर होने के लिए मजबूर…’ रोहित-विराट के संन्यास से काफी निराश दिखे योगराज सिंह

Yograj Singh Statement: रोहित शर्मा और विराट कोहली इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने एक सप्ताह के अंदर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। इन दोनों के संन्यास से योगराज सिंह भी निराश दिखे।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 14, 2025 12:43
Yograj Singh
Yograj Singh

Yograj Singh Statement: इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट संन्यास से हर कोई हैरान है। सबसे ज्यादा कोहली के रिटायरमेंट ने लोगों को हैरान किया। रोहित ने 7 मई तो कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अलविदा ली। वहीं अब रोहित और विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले फैसले पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने काफी हैरानी जाहिर की है। योगराज सिंह का मानना है कि इन दोनों अभी टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहिए था।

निराश दिखे योगराज सिंह

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर योगराज सिंह ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा “विराट एक बड़े खिलाड़ी हैं, इसलिए यह निश्चित रूप से नुकसान होगा। जब 2011 में कई खिलाड़ियों को या तो हटा दिया गया, रिटायर कर दिया गया या उन्हें रिटायर होने के लिए मजबूर किया गया, तो टीम बिखर गई और अभी तक वापस खड़ी नहीं हो पाई है। लेकिन हर किसी का समय आता है। मुझे लगता है कि विराट और रोहित में अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है।

---विज्ञापन---

आगे योगराज ने कहा मैंने युवी से कहा कि जब वह रिटायर हो रहा था, तो यह सही कदम नहीं था। जब कोई चल नहीं सकता, तो उसे मैदान से चले जाना चाहिए। अगर आप युवाओं से भरी टीम बनाते हैं, तो यह हमेशा बिखर जाएगी। शायद विराट को लगता है कि उसके पास हासिल करने के लिए और कुछ नहीं बचा है।

रोहित-सहवाग ने जल्दी लिया संन्यास

योगराज सिंह का कहना है कि “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को रोजाना प्रेरित करने के लिए बस एक व्यक्ति की जरूरत थी, उदाहरण के लिए, सुबह 5 बजे दौड़ने के लिए जाना। रोहित और वीरेंद्र सहवाग दो ऐसे लोग हैं जिन्होंने बहुत जल्दी संन्यास ले लिया। महानतम खिलाड़ियों को 50 साल की उम्र तक खेलना चाहिए। मैं उनके रिटायर होने से दुखी हूं क्योंकि अब युवाओं को प्रेरित करने वाला कोई नहीं बचा है।”

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 16 अंक के बाद भी इन टीमों को नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट, देखें लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

First published on: May 14, 2025 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें