---विज्ञापन---

खेल

अंपायर ने दिया साथ तो किस्मत ने कर दी ‘दगा’, यशस्वी जायसवाल इस तरह आउट होकर लौटे पवेलियन

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें मैच की पहली पारी में फ्लॉप हो गए। हालांकि जायसवाल को पहली पारी में अंपायर का साथ मिला। लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 31, 2025 18:30

Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल खासा प्रभावित नहीं कर सके। पहले मैच में शतक लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल अब तक खेली गई 8 पारियों में शतक लगाने में नाकाम रहे। सीरीज का पांचवां मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में 31 जुलाई से खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला। उन्हें गस एटकिंसन ने चलता किया। लेकिन जायसवाल को आउट होने से पहले अंपायर का साथ मिला। लेकिन खराब किस्मत ने जायसावल को पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया।

जायसवाल इस तरह हुए आउट

तीसरे ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने शानदार गेंद फेंकी। जायसवाल इस गेंद का जवाब नहीं दे पाए और गेंद सीधा जाकर पैड पर लगी। अंपायर को लगा कि गेंद जायसवाल के बल्ले का किनारा लेते हुए पैड पर लगी है और अंपायर ने अपील को नाकार दिया। इसके बाद एटकिंसन को अपनी गेंद पर भरोसा था और उन्होंने कप्तान ओली पोप से डीआरएस का इस्तेमाल करने के लिए कहा। इसके बाद फैसला थर्ड अंपायर पर चला गया। बाद में मैदान पर मौजूद अंपायर ने अपनी गलती स्वीकार की और जायसवाल को पवेलियन लौटना पड़ा।

---विज्ञापन---

2 रन बनाकर आउट हुए जायसवाल

भारत को ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से पीछे है। इस जीत के साथ ही भारत 5 मैचों की खेली जा रही टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर पाएगी। पांचवां मैच हारते ही भारतीय टीम सीरीज गंवा देगी। ऐसे में जायसवाल का पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी था। लेकिन वह 9 गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने। अब तक खेली गई पारियों में जायसवाल ने इस सीरीज में 101, 4, 87, 28, 13, 0, 58, 0 और 2 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 31, 2025 06:30 PM

संबंधित खबरें