---विज्ञापन---

खेल

यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल, एशिया कप में किसे मिलेगा मौका? आकाश चोपड़ा ने बताया

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम को लेकर आकाश चोपड़ा ने बात की है। उन्होंने भारत की सलामी जोड़ी पर राय भी रखी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 16, 2025 15:35

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम भी इसकी तैयारियों में जुट चुकी है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कई खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भी दावा ठोका है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों में किसका पलड़ा भारी है। इसका जवाब आकाश चोपड़ा ने दिया है।

आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

आकाश चोपड़ा के मुताबकि एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल से ज्यादा मजबूत दावेदारी यशस्वी जायसवाल की है। उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि टी20 के आंकड़ों के अनुसार, यशस्वी शुभमन से थोड़ा आगे हैं। जिस तरह से वह टी20 खेलते हैं और टीम का डीएनए है, वह उस शैली से मेल खाते हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि अगर आप शुभमन को तीसरे ओपनर के रूप में चुनते हैं, जो आपका टेस्ट कप्तान है, वनडे उप-कप्तान है, और अब वह टी20 में बेंच पर बैठा है, तो यह अच्छा नहीं लगेगा।

---विज्ञापन---

यही समस्या है क्योंकि हम संजू सैमसन को मध्य क्रम में खेलते हुए नहीं देखते। आप उन्हें शीर्ष क्रम में देखना चाहेंगे। तिलक और सूर्या तीसरे और चौथे नंबर पर खेलेंगे। तो, संजू पांचवें नंबर पर? यह अच्छी बात नहीं होगी।

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पर भी नजरें

भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन टी-20 विश्व कप 2024 के बाद बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन भी किया है। हालांकि अब भारतीय सेलेक्शन कमेटी एशिया कप के लिए किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताती है। ये आने वाला समय तय करेगा।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 16, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें