---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025: वनडे में डेब्यू कर सकते हैं Yashasvi Jaiswal, घरेलू क्रिकेट में क्या है रिकार्ड?

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल टी20 और टेस्ट टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Jan 18, 2025 21:54
Share :

Yashasvi Jaiswal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। टी20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वहीं, अगर उनके वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड की बात करें तो जायसवाल को 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में सफलता मिली थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 113, 22, 122, 203 और नाबाद 60 रन बनाए थे। इसके अलावा 2020 में अंडर-19 विश्व कप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

घरेलू क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट में यशस्वी का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने 49 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.91 की शानदार औसत से 2,456 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 203 है। उनके नाम सात शतक और 18 अर्धशतक हैं। जायसवाल का स्ट्राइक रेट 105।34 है, इससे साफ होता है कि वो तेजी से रन बना सकते हैं।

---विज्ञापन---
मैच रन औसत उच्चतम स्कोर 50 100 स्ट्राइक रेट
49 2,456 51.91 203 18 7 105.34

इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करने का मौका

यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी शामिल किया गया है। उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा पेश कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में शतक बनाया था। इसके अलावा उन्होंने दो फिफ्टी बनाई थी। वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Jan 18, 2025 09:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें