IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने खूब महफिल लूटी। जडेजा ने पांच तो वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया। गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों से भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन मुंबई में भी वही हुआ, जो बेंगलुरु और पुणे में हुआ था। रोहित फ्लॉप हो गए। यशस्वी और विराट कोहली ने ऐसी गलती की, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर ने माथा पकड़ लिया।
यशस्वी ने फेरा शानदार इनिंग पर पानी
रोहित शर्मा 18 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी को बखूबी अंदाज में संभाल लिया था। स्कोर बोर्ड पर 78 रन लग चुके थे और दोनों ही बैटर सेट दिख रहे थे। खास बात यह थी कि रन आ रहे थे और काफी तेजी से आ रहे थे। मगर यशस्वी ने एक ऐसा शॉट लगाने का रिस्क उठाया, जिसकी शायद जरूरत भी नहीं थी।
🚨Double Strike Delight!
Ajaz Patel turns the tide at Wankhede with TWO WICKETS in TWO BALLS!
---विज्ञापन---First, a well-set Yashasvi Jaiswal is caught off guard, and then in walks night watchman Siraj, only to be sent packing NEXT BALL!#INDvNZ #NewZealand #Cricket #IndiaCanada #AjayDevgn pic.twitter.com/QZfFch7Vtv
— DharmOfIndia (@TheRealDharm) November 1, 2024
एजाज पटेल के खिलाफ यशस्वी ने रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके और बॉल स्टंप से जा टकराई। यशस्वी की यह शॉट देखकर हेड कोच गौतम गंभीर ने भी माथा पकड़ लिया। इसकी वजह यह थी कि उस वक्त वो शॉट खेलने की कोई दरकार नहीं थी, जो यशस्वी खेलकर आउट हो गए।
कोहली की लापरवाही
टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिए जूझ रहे विराट कोहली मुंबई टेस्ट की पहली पारी में अपना विकेट तोहफे के तौर पर देखकर चलते बने। कोहली क्रीज पर आए ही थे और उन्होंने अपना खाता चौका लगाकर खोला था। विराट को देखकर लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं। हालांकि, किंग कोहली ने ऐसी लापरवाही की, जिसकी उम्मीद कम से कम उनसे तो नहीं की जाती है। रचिन रविंद्र की गेंद को हल्के हाथों से खेलकर कोहली रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
मगर विराट को अपनी ही कॉल भारी पड़ गई। विकेट के बीच में तेजी से दौड़ लगाने के लिए मशहूर कोहली से तेज इस बार मैट हेनरी निकले। हेनरी ने डायरेक्ट स्टंप पर निशाना साधा और कोहली क्रीज से काफी दूर रह गए। एक रन चुराने के प्रयास में कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। एक समय 78 के स्कोर पर सिर्फ एक विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में दिख रही भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 86 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए।