---विज्ञापन---

WWE

WWE में 5 साल बाद फेमस स्टार की घर वापसी, पहले मैच में हार से John Cena को रिटायर करने का टूटा सपना

WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते काफी कुछ हुआ. सर्वाइवर सीरीज में होने वाले वॉरगेम्स मैच के बिल्डअप में बहुत मजा आया. इस बीच एक फेमस स्टार ने धमाकेदार वापसी कर बहुत बड़ा तोहफा सभी को दिया. उन्हें देखकर प्रशंसक खुश हो गए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 15, 2025 09:24
WWE

Former WWE Star Returns: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड गजब का रहा. शो में तगड़े मैच देखने को मिले. सर्वाइवर सीरीज का बिल्डअप भी हुआ. सबसे बड़ी बात है कि जैक रायडर ने पांच साल बाद WWE में वापसी की. उनकी घर वापसी देखकर फैंस खुश हो गए. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बार इंटरव्यू में कहा था कि वह कंपनी में वापस आना चाहते हैं. ट्रिपल एच ने अब जाकर उनकी इच्छा पूरी की है. एक बुरी बात यह रही है कि उन्हें पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.

WWE SmackDown में हुआ शानदार मैच

दरअसल शो में एलए नाइट का The Last Time Is Now टूर्नामेंट का ओपनिंग राउंड मैच रखा हुआ था. उनका रहस्यमयी विरोधी का खुलासा नहीं किया गया था. ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नाइट आए और इसके बाद जैक रायडर का म्यूजिक बजा. पांच साल पहले बजट में कटौती के कारण कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. WWE से जाने के बाद जैक रायडर ने मैट कार्डोना नाम से इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया था.

---विज्ञापन---

नाइट और रायडर के बीच अच्छा मैच हुआ. दोनों ने मुकाबला जीतने की अपनी पूरी कोशिश की. रायडर ने अपना अनुभव दिखाते हुए कुछ तगड़े मूव्स लगाए. मुकाबले के अंत में नाइट का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने जैक को पहले पावरबॉम्ब लगाया और इसके बाद BFT देते हुए पिन कर जीत दर्ज की. इस तरह नाइट ने अगले राउंड में जगह बना ली. रायडर सात साल बाद SmackDown में नज़र आए थे.

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 फेमस स्टार्स जो Survivor Series 2025 में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं, Roman Reigns का भाई भी शामिल

SmackDown के मेन इवेंट में मचा बवाल

SmackDown के मेन इवेंट में इस बार खूब तबाही देखने को मिला. कोडी रोड्स ने ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चल पाया क्योंकि रिंग के बाहर ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल ने कोडी पर हमला कर दिया. उन्हें बचाने के लिए जे उसो और जिमी उसो ने एंट्री की. वह भी ज्यादा कुछ कर नहीं पाए. ड्रू मैकइंटायर ने अचानक आकर उन्हें धराशाई कर दिया. हील स्टार्स का इस बार दबदबा देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 14 नवंबर, 2025: Roman Reigns के भाइयों का हाल हुआ बेहाल, फेमस स्टार ने साथियों को दिया ‘धोखा’

First published on: Nov 15, 2025 09:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.