WarGames: WWE Survivor Series 2025 के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. फैंस को आगामी 29 नवंबर को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. इस शो में होने वाले मेंस वॉरगेम्स मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. कुछ हफ्ते पहले से इसका बिल्डअप शुरू हुआ. Raw का लेटेस्ट एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. वहां पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने मेन इवेंट में वापसी की. दोनों ने खूब बवाल मचाया. अब यह पूरी तरह से तय हो गया है कि मेंस वॉरगेम्स मैच में कौन-कौन सुपरस्टार इस बार हिस्सा लेंगे. सीएम पंक और पॉल हेमन की टीम के पांचों सदस्यों के नाम तय हो गए हैं.
सीएम पंक की टीम में किन स्टार्स की हुई एंट्री?
वॉरगेम्स मैच के लिए सीएम पंक की टीम में उनके अलावा जे उसो, जिमी उसो, कोडी रोड्स और रोमन रेंस हैं. पंक को शुरुआत से जे का साथ मिल रहा है. पिछले हफ्ते Raw में कोडी ने आकर दोनों को ज्वाइन किया. इसके बाद SmackDown के एपिसोड में जिमी ने बैकस्टेज जे और कोडी को बताया कि उन्होंने पंक से बात कर ली है और वह भी वॉरगेम्स मैच का हिस्सा हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन ने वापसी कर पंक और अन्य फेस स्टार्स को बचाया. उन्होंने ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन्सन रीड की हालत खराब की. रेंस भी अब वॉरगेम्स मैच में पंक की टीम में शामिल हो गए हैं.
If you missed the ending of #WWERaw tonight
— FADE (@FadeAwayMedia) November 18, 2025
DO YOURSELF A FAVOR A WATCH IT RIGHT NOW ‼️
pic.twitter.com/f9Saf2QzHo
ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 17 नवंबर, 2025: Roman Reigns-Brock Lesnar की तगड़ी वापसी, John Cena हुए रिटायर
पॉल हेमन की टीम में कौन-कौन हैं?
पॉल हेमन के ग्रुप द विज़न ने Raw में पिछले कुछ महीनों से बवाल मचाया हुआ है. सैथ रॉलिंस इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. उनके ऊपर ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने हमला भी कर दिया था. वॉरगेम्स मैच में हेमन की टीम में ब्रेकर, रीड, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर हैं. लोगन ने कुछ हफ्ते पहले पंक के ऊपर हमला कर हेमन की टीम ज्वाइन की थी. पिछले हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर ने अचानक आकर बेबीफेस स्टार्स पर अटैक किया. हेमन के पास एग्रीमेंट था कि वह किसी को भी शामिल कर सकते हैं. Raw में इस हफ्ते लैसनर ने वापसी कर कोडी रोड्स और पंक की हालत खराब की. उन्होंने हेमन से हाथ मिलाकर उनका साथ देने का वादा किया.
BROCK LESNAR HAS RETUNED AND WILL JOIN WAR GAMES
— FADE (@FadeAwayMedia) November 18, 2025
🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨🚨#WWERaw
pic.twitter.com/6OsqHqdscR
ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE ने Raw में एक साथ Roman Reigns और Brock Lesnar की वापसी कराते हुए फैंस को चौंकाया










