Tiffany Stratton: WWE विमेंस डिवीजन में टिफनी स्ट्रेटन अपना बड़ा नाम बना चुकी हैं. मौजूदा समय में वह विमेंस चैंपियन हैं और अपने एक्शन से सभी का दिल जीत रही हैं. बतौर चैंपियन टिफनी ने बड़े मुकाम हासिल किए हैं. कुछ बड़े रिकॉर्ड भी वह अपने नाम कर चुकी हैं, जिनका आगे जाकर टूटना काफी मुश्किल है. खैर टिफनी ने अब एक और कारनामा किया है. उन्होंने अपने करियर में ट्रिपल सेंचुरी लगा दी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
टिफनी स्ट्रेटन ने हासिल किया बड़ा मुकाम
2025 की शुरुआत में टिफनी स्ट्रेटन को बड़ी सफलता मिली. उन्होंने नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी न इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की. इसके बाद से उनका टाइटल रन अभी तक जबरदस्त रहा है. बड़े मौकों पर उन्होंने टाइटल रिटेन किया है. आपको बता दें टिफनी ने बतौर चैंपियन 300 दिन पूरे कर लिए हैं.
अपने 300 दिनों के टाइटल रन के साथ टिफनी स्ट्रेटन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चैंपियनशिप जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. टिफनी ने खुद को विमेंस डिवीजन की सबसे कड़ी प्रतियोगियों में खुद को साबित कर दिया है. टिफनी से ऊपर सिर्फ दो विमेन स्टार हैं. बियांका ब्लेयर 419 दिनों तक चैंपियन रही थीं. वहीं बैकी लिंच ने इसे 398 दिनों तक अपने पास रखा था. स्ट्रेटन इन दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ने की फिराक में हैं.
Tiffany Stratton has now officially surpassed 300 days as Women’s Champion. pic.twitter.com/M0ovoAiVZG
---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 30, 2025
ये भी पढ़ें:-28 साल के WWE रेसलर के जोश और जज्बे को सलाम, बीमार होने के बावजूद मैच लड़कर चैंपियन को चटाई धूल
Saturday Night’s Main Event में होगा बड़ा मैच
Saturday Night’s Main Event का आयोजन 1 नवंबर को होने वाला है. वहां पर टिफनी स्ट्रेटन भी एक्शन में नज़र आएंगी. वह अपने टाइटल को जेड कार्गिल के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच पहले भी मुकाबले हो चुके हैं. हर बार टिफनी ने बाजी मारी है. पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में कार्गिल ने टिफनी के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया था.Saturday Night’s Main Event में वह चैंपियन बनकर टिफनी के टाइटल रन का अंत कर सकती हैं.
But…when I said Jade deserves to be champion…🤬🤬🤬… never mind.😮💨
— ☔️Jason G from the S.A.T.⛈️ (@Lifer_Oner) October 25, 2025
Jade Cargill >>> Tiffany Stratton #SmackDown pic.twitter.com/iA4lNr7l0k
ये भी पढ़ें:-‘रेसलिंग ने जान बचाई’- करियर के 8 साल पूरे होने पर WWE के मौजूदा चैंपियन ने लिखा स्पेशल नोट


 
 










