Seth Rollins: पिछले महीने सैथ रॉलिंस WWE में चर्चा का विषय रहे. पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुए Crown Jewel इवेंट में कोडी रोड्स को हराकर सैथ ऱॉलिंस ने क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप जीती. हालांकि, इस दौरान उनकी कंधे में चोट लग गई. इसके बाद Raw के एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने उनके ऊपर टर्न लिया. बाद में बताया गया कि रॉलिंस सर्जरी कराने वाले हैं और उन्होंने अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल छोड़ दिया है. खैर सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि रॉलिंस कब तक एक्शन से बाहर रहेंगे. रॉलिंस ने खुद इस बात का खुलासा अब कर दिया है.
सैथ रॉलिंस ने क्या कहा?
सैथ रॉलिंस को इस बार रेसलमेनिया से तगड़ा पुश दिया गया. वहां पर पॉल हेमन ने उनसे हाथ मिलाया. रॉलिंस ने रोमन रेंस और सीएम पंक को हराया. इसके बाद ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर भी उनके ग्रुप में आए. रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी अपने नाम किया. समरस्लैम 2025 में रॉलिंस ने पंक को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीता. हालांकि, अब इंजरी के कारण उन्हें झटका लगा है.
सैथ रॉलिंस इस बार NFL नेटवर्क के गुड मॉर्निंग फुटबॉल एपिसोड में नज़र आए. उन्होंने वहां पर एक भालू का सूट और फुटबॉल जर्सी पहनी हुई थी. बाएं हाथ में उन्होंने पट्टा भी लगाया हुआ था. रॉलिंस ने अपनी इंजरी को लेकर कहा,”काश में इसे फाड़ सकता. मैं छह महीने के लिए एक्शन से बाहर हूं. मेरी चैंपियनशिप कोई बेवकूफ ले लेगा. या तो जे उसो या सीएम पंक. यह भयानक है. यह वाइई हैलोवीन जैसा डरावना है लेकिन मैं यहां हूं. मैं पूरी तरह से भालू की पोशाक में हूं”. रॉलिंस छह महीने बाद वापसी करेंगे तो जाहिर सी बात है कि वह अगले साल Royal Rumble और WrestleMania में भी नज़र नहीं आएंगे.
Seth Rollins confirms that he will be out of action for the next 6 months.
(via @gmfb) pic.twitter.com/EYX4rdrii8---विज्ञापन---— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 31, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज John Cena ने Shah Rukh Khan को लेकर दिया खूबसूरत संदेश, धन्यवाद कहकर जमकर लुटाया प्यार
WWE Saturday Night’s Main Event में मिलेगा नया चैंपियन
Saturday Night’s Main Event का आयोजन 1 नवंबर, 2025 को होने वाला है. वहां पर जे उसो और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. दोनों ने नंबर वन कंटेंडर्स मैच जीतकर टाइटल शॉट प्राप्त किया. पंक और उसो एक-दूसरे को हराने की धमकी दे चुके हैं. इनके मैच में काफी मजा आएगा. जे का हील टर्न भी देखने को मिल सकता है. हो सकता है कि जिमी उसो की वजह से उनकी हार हो जाए.
ये भी पढ़ें:-WWE ने Cody Rhodes vs Drew McIntyre चैंपियनशिप मैच में जोड़ी नई शर्त, अमेरिकन नाईटमेयर की बादशाहत हो सकती है खत्म










