---विज्ञापन---

WWE

WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में Roman Reigns के प्रदर्शन पर एक नज़र, जानिए कब बने थे पहली बार वर्ल्ड चैंपियन

WWE Survivor Series 2012 के जरिए रोमन रेंस ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. इसके बाद से उनका रिकॉर्ड इस इवेंट में शानदार रहा है. आइए आपको उनके मैचों के बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 17, 2025 14:47
WWE

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस ने अब अपना बड़ा नाम बना लिया है. पिछले पांच साल तो उनके लिए बेहतरीन रहे हैं. 1316 दिन तक वह चैंपियन बने रहे. कोडी रोड्स ने उनके टाइटल रन का अंत किया. अब तो उनका शेड्यूल पार्ट-टाइम हो गया है. कुछ ही तारीखों पर वह रिंग में एंट्री करते हैं. वह अपना फोकस धीरे-धीरे हॉलीवुड की तरफ भी कर रहे हैं.

रेंस का मेन रोस्टर में डेब्यू 2012 के Survivor Series में ही हुआ था. उनके साथ शील्ड ग्रुप के अन्य सदस्य सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज थे. रेंस का इसके बाद इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. हमेशा बड़े मैचों का वह हिस्सा रहे हैं. ज्यादातर मुकाबलों में उन्हें जीत ही प्राप्त हुई है. उन्होंने इसी इवेंट में अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. आइए रोमन के ऑल-टाइम Survivor Series रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-50 साल की उम्र में मां बनी WWE दिग्गज, बच्चे के साथ पोस्ट की खूबसूरत तस्वीर, फैंस को दी खुशखबरी

रोमन रेंस का WWE Survivor Series रिकॉर्ड

  • 2013: रोमन रेंस इस साल Survivor Series में ट्रेडिशनल 5-ऑन-एलिमिनेशन मैच का हिस्सा थे. पूरे मुकाबले में उनका दबदबा रहा. उन्होंने ही अपने टीम को अंतिम में अकेले रहते हुए जीत दिलाई.
  • 2015: रोमन रेंस का मुकाबला उनके पुराने साथ डीन एंब्रोज के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था. वहां पर रेंस ने शानदार जीत दर्ज की और पहली बार टाइटल हासिल किया.
  • 2016: इस साल रोमन रेंस ट्रेडिशनल 5-ऑन-एलिमिनेशन मैच का हिस्सा थे. उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
  • 2017: रोमन रेंस ने द शील्ड के साथ मिलकर न्यू डे का सामना किया था और मुकाबले में जीत दर्ज की थी.
  • 2019: रोमन रेंस ट्रेडिशनल 5-ऑन-एलिमिनेशन मैच में Raw टीम का हिस्सा थे. मुकाबले में रेंस की टीम ने जीत दर्ज की थी.
  • 2020: इस साल रोमन रेंस का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ चैंपियन vs चैंपियन मैच में हुई थी. रेंस ने जीत हासिल की थी.
  • 2021: रोमन रेंस ने चैंपियन vs चैंपियन मैच में बिग ई को मात दी थी.
  • 2022: इस साल रोमन रेंस ने ब्लडलाइन ग्रुप में रहते हुए वॉरगेम्स मैच में हिस्सा लिया. उनकी टीम को जीत मिली थी.
  • 2024: रोमन रेंस ने अपनी पुरानी ब्लडलाइन के साथ मिलकर नई ब्लडलाइन का सामना वॉरगेम्स मैच में किया था. रेंस की टीम ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:-WWE में अब बस इन तारीखों पर दिखेंगे John Cena, फिर हो जाएगा 23 साल के ऐतिहासिक रेसलिंग करियर का अंत

---विज्ञापन---
First published on: Nov 17, 2025 02:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.