---विज्ञापन---

WWE

‘चुप रहो’- WWE में Roman Reigns का ‘घमंड’ आया सामने, अपने भाई को दी कड़ी चेतावनी

WWE में इस समय एक अलग तरह की कहानी चल रही है. रोमन रेंस अपने भाई जे उसो को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, यह चीज जिमी उसो को पसंद नहीं आ रही है. वह चाहते हैं कि रेंस से दूर जे रहें. सभी उलझन में हैं कि आखिर चल क्या रहा है. अब इसे लेकर रोमन ने खुद बड़ा बयान दिया है. खासतौर पर उन्होंने जिमी पर प्रतिक्रिया दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 9, 2025 10:51
रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस और उनके भाइयों (जे उसो और जिमी उसो) के बीच एक अलग ही कहानी पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है. रेंस ने जे को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी ले ली है. एक तरह से कहा जाए तो वह जे के सलाहकार बन गए हैं. हालांकि, इस सभी चीजों से जिमी उसो काफी नाराज हैं. वह चाहते हैं कि रेंस की बात को जे ना सुनें. रेंस की वजह से जे का व्यवहार भी बदल गया है. जिमी को डर है कि कहीं जे ट्राइबल चीफ जैसे ना बन जाएं. जिमी से रेंस बिल्कुल बात नहीं कर रहे हैं. अब रोमन ने एक इंटरव्यू के जरिए जिमी को चुप रहने के लिए कहा है.

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने दिया बड़ा बयान

The Pat McAfee Show में हाल ही में रोमन रेंस नज़र आए. रेंस से वहां पर पूछा गया कि क्या जे उसो अगले ट्राइबल चीफ बन सकते हैं. इस पर रेंस ने कहा,”काश जे उसो मेरी बात को ध्यान से सुनते. काफी जिमी उसो चुप रहते और मेरी बात सुनते. इससे लाइफ बहुत आसान हो जाती क्योंकि आखिरकार मुझे कॉन्सेप्ट का सबूत मिल गया है. मैं ही हूं जिसने इस चीज की रूपरेखा बनाई है. मैं ही हूं जो समझता हूं कि नई जमीन पर कैसे पहुंचा जाए. मैं ही हूं जो समुद्र पार कर के वापस आ सकता हूं. मैं ही हूं जो आगे चलना जानता हूं और काश यह लोग मेरी बात सुनते”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE Crown Jewel 2025 में होने वाला Roman Reigns का मैच होगा रद्द! हेल्थ को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण अपडेट आया सामने

WWE Crown Jewel 2025 में किसकी होगी जीत?

Crown Jewel 2025 का आयोजन 11 अक्टूबर को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. कंपनी ने बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. रोमन रेंस भी वहां पर एक्शन में नज़र आएंगे. उनका मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ तय किया गया है. दोनों के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच होगा. इनके बीच इससे पहले Clash in Paris में मुकाबला हो चुका है. वहां पर रेंस ने जीत हासिल की थी. रीड ऑस्ट्रेलिया के हैं और अपने घर पर उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलेगा. इस बार उन्हें बड़ी जीत के लिए बुक किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE में 2025 के अंतिम सबसे बड़े इवेंट में John Cena उड़ाएंगे गर्दा, खबर पढ़ फैंस हो जाएंगे खुश

First published on: Oct 09, 2025 10:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.