TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

WWE

भारतीय एक्टर के साथ Roman Reigns की हॉलीवुड की इस फिल्म का दमदार लुक आया सामने, WWE चैंपियन ने भी लूटी महफिल

WWE में हमेशा रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने एक-दूसरे की हालत खराब की है. रिंग के बाहर अब दोनों साथ में काम कर रहे हैं. इनकी अगली फिल्म का ट्रेलर और लुक सामने आ गया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 12, 2025 17:13
रोमन रेंस के फैंस के लिए खुशखबरी

Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का बहुत बड़ा नाम है. दोनों अपने तगड़े एक्शन के लिए जाने जाते हैं. रेंस तो अब पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गए हैं. खैर इन दोनों ने हॉलीवुड में भी कदम रख लिया है. इस साल की शुरुआत में कोडी और रेंस को स्ट्रीट फाइटर मूवी के लिए चुना गया था. आप सभी जानते हैं कि रोमन और रोड्स रिंग में एक-दूसरे से बहुत ज्यादा नफरत करते हैं. अब एक अच्छी खबर इन्हें लेकर सामने आ रही है. स्ट्रीट फाइटर मूवी का ट्रेलर और दोनों दिग्गजों का पहला लुक सामने आ गया है.

रोमन रेंस और कोडी रोड्स का जबरदस्त लुक

2022 में कोडी रोड्स ने WWE में एंट्री की थी. इसके बाद से ही रोड्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को चेज करना शुरू कर दिया था. रोड्स ने दो बार मेंस रॉयल रंबल मैच जीता. WrestleMania 39 और 40 में रोड्स का रोमन रेंस के साथ मैच हुआ. WrestleMania 40 में रोड्स ने रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. WWE में अभी भी दोनों स्टार्स एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं.

---विज्ञापन---

खैर रिंग के बाहर रेंस और रोड्स स्ट्रीट फाइटर मूवी में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत जनवरी 2025 से हुई थी. रेंस और रोड्स इस दौरान कुछ समय के लिए WWE टीवी से भी बाहर हुए. स्ट्रीट फाइटर के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज ने ट्रेलर और फिल्म में काम रहे कैरेक्टर्स का पहला लुक जारी कर दिया है. मूवी में रेंस अकुमा और रोड्स गाइले का किरदार निभा रहे हैं. दोनों का लुक बहुत ही धमाकेदार लग रहा है. आपको बता दें भारतीय अभिनेता विद्युत जामवाल भी स्ट्रीट फाइटर फिल्म के जरिए ही हॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं. वो इस मूवी में योगी धल्सिम का कैरेक्टर निभा रहे हैं. फिल्म का पहला लुक सामने आने के बाद जामवाल ने भी खुशी जताई.

ये भी पढ़ें:-रिटायरमेंट से पहले भावुक हए John Cena, WWE स्टार्स को दिया दिल छू लेने वाला संदेश

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच हो सकता है तीसरा मैच

हाल ही में हुए Survivor Series 2025 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने भी जलवा दिखाया था. दोनों मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा थे. मैच में दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था. द विज़न ग्रुप की दोनों ने हालत खराब की. इसके बावजूद बेबीफेस टीम को हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद रेंस और कोडी के बीच बहस हुई. रेंस ने कहा कि वो कोडी के साथ अंतिम बार टीम में शामिल हैं. इसके बाद से लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि रेंस और कोडी के बीच रेसलमेनिया 42 में तीसरा मुकाबला हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-दूल्हे ने मारी WWE दिग्गज John Cena के स्टाइल में धांसू एंट्री, रिटायरमेंट से पहले दिया आइकॉनिक सैल्यूट


First published on: Dec 12, 2025 12:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.