Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस के भाई जे उसो ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने Raw में खुद को सिंगल स्टार रूप में स्थापित किया है. अब ऐसे लग रहा है कि उकी लोकप्रियता कम होती जा रही है. उनके मौजूदा एक्शन से फैंस खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. ट्रिपल एच द्वारा उनकी बुकिंग भी विवादों के घेरे में रही है. उन्हें पुश तो दिया गया लेकिन इसे मजबूती के साथ आगे नहीं बढ़ाया गया. उसो का करियर अब खतरे में पड़ते हुए दिख रहा है.
WWE स्टार जे उसो की वीडियो को मिले डिसलाइक
WrestleMania 41 में जे उसो ने गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती. इस बुकिंग पर फैंस को गुस्सा आया था. इस बाद शिकायतों का दौर शुरू हो गया. जे की WWE द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट की गई कुछ वीडियो को खूब डिसलाइक्स मिले हैं. पिछले महीने जे ने Raw में बैटल रॉयल मैच जीता था. तब भी फैंस ने गुस्सा दिखाया था. सभी लोग एलए नाइट की जीत चाहते थे.
SmackDown के हालिया एपिसोड में जॉन सीना के लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के पहले राउंड में जे उसो का मैच द मि़ज़ के साथ हुआ. वहां पर उसो ने जीत दर्ज की. जे की जीत के वीडियो को यूट्यूब पर बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया. वीडियो को 2,70,000 से ज्यादा बार देखा गया, जिसमें 30 हजार से ज्यादा डिसलाइक मिले हैं. करीब 83 प्रतिशत फैंस ने थंब डाउन किया है. कमेंट सेक्शन में भी बवाल मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि जे को लाइमलाइट में लाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. ट्रिपल एच को इस पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है. ऐसे ही चलता रहा तो फिर उसो का बढ़िया करियर बर्बाद हो सकता है.
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सरप्राइज जो WWE द्वारा John Cena के आखिरी Raw के एपिसोड में फैंस को दिए जा सकते हैं
WWE Survivor Series 2025 में होगा बड़ा मैच
Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इसमें सीएम पंक की टीम का सामना द विज़न ग्रुप से होने वाला है. पंक की टीम में उनके अलावा कोडी रोड्स, जे उसो और जिमी उसो शामिल हैं. बहुत जल्द इस टीम में रोमन रेंस भी शामिल हो सकते हैं. अब देखना होगा कि वहां पर जे कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज के निधन से रेसलिंग जगत में शोक की लहर, 16 बार का वर्ल्ड चैंपियन हुआ भावुक










