Roman Reigns: WWE में इस समय रोमन रेंस के भाई जे उसो छाए हुए हैं. उनका कैरेक्टर बहुत अलग हो गया है. जिमी उसो के साथ उनका तनाव बढ़ गया है. रोमन रेंस के साथ भी उनकी चीजें सही नहीं चल रही हैं. रेंस पहले जे को सलाह दे रहे थे लेकिन Crown Jewel 2025 में जे ने रेंस को गलती से स्पीयर मार दिया था. इसके बाद रोमन को हार का सामना करना पड़ा. ऐसा लगता है जे बहुत जल्द हील टर्न लेने वाले हैं. खैर जे ने इस बार रोमन के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है. जे अपनी तुलना रेंस से करते हुए खुद को ट्राइबल चीफ बताया है.
रोमन रेंस और जे उसो का कैसा है रिश्ता?
Raw Recap के लेटेस्ट एडीशन में जे उसो ने बताया कि उनका स्टेटस बदलने पर रोमन रेंस के साथ उनके रिश्ते में क्या बदलाव आए हैं. जे ने कहा,”अब रोमन रेंस मुझे देखते हैं. उन्होंने ही मुझे गेम सिखाया. मैं उनका एक छात्र था. मैं पूरे कोविड के दौरान लर्निंग ट्री के नीचे बैठा था. मैं आगे की लाइन में बैठा था. मेरे पास मेरा टिकट था. बस खेल सीख रहा था. रोमन रेंस से सीख रहा था. द वाइनजमैन पॉल हेमन से सीख रहा था. मेरे और रोमन के बीच प्यार-नफरत का रिश्ता है. जैसा की आप देख सकते हैं लेकिन अब हमारे बीच सम्मान भी है. अभी भी बहुत अच्छा है. वह अभी भी मेरे ट्राइबल चीफ हैं. जे उसो के अलावा रोमन रेंस जैसा कोई और ट्राइबल चीफ कभी नहीं होगा”.
ये भी पढ़ें:-1 नवंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event के एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?
क्या WWE Saturday Night’s Main Event में चैंपियन बनेंगे जे उसो?
आगामी Saturday Night’s Main Event में जे उसो का मुकाबला सीएम पंक के साथ होने वाला है. दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. हाल ही में सैथ रॉलिंस ने इंजरी के कारण टाइटल छोड़ दिया था. इसके बाद पंक और उसो ने नंबर वन टाइटल कंटेंडर्स मैच जीतकर शॉट प्राप्त किया. इससे पहले जे ने रेसलमेनिया 41 में चैंपियनशिप हासिल की थी. देखना होगा कि वह इस बार चैंपियन बन पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-WWE में खूंखार Jacob Fatu और जिंदा कीड़े खाने वाले दिग्गज का हुआ रीयूनियन, गर्मजोशी के साथ लगे गले










