Dominik Mysterio: WWE में मौजूदा समय में बहुत प्रतिभाशाली रेसलर्स मौजूद हैं, जिनमें से एक डॉमिनिक मिस्टीरियो भी हैं. डॉमिनिक लगातार चर्चा में हैं और इसकी वजह है उनका शानदार काम. बतौर हील उन्होंने साबित कर दिया है कि फ्यूचर स्टार हैं. भविष्य में उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना लगभग तय है. आज अगर आप किसी से भी पूछेंगे कि आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वह सबसे पहले मिस्टीरियो का नाम लेंगे. खैर मिस्टीरियो ने अब बतौर चैंपियन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं.
WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो का बड़ा कारनामा
डॉमिनिक मिस्टीरियो अभी डबल चैंपियन हैं. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने फैटल 4 वे मैच जीतकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. हाल ही में मिस्टीरियो ने AAA मेगा टाइटल भी जीता. मिस्टीरियो का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अभी तक जबरदस्त रहा. लगातार वह इसे बड़े मौकों पर डिफेंड कर रहे हैं. चीटिंग, चतुराई और अपने साथियों की वजह से उन्होंने मजेदार अंदाज में टाइटल रिटेन किया है.
मिस्टीरियो ने अपने उभरते करियर में डबल सेंचुरी मारकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में उन्होंने 6 नवंबर को 200 दिन पूरे कर लिए हैं. रेसलमेनिया 41 में जिन रेसलर्स ने टाइटल जीता था उनमें से सिर्फ मिस्टीरियो ही अभी तक चैंपियन बने हुए हैं. अन्य स्टार्स की बादशाहत पहले ही खत्म हो गई है. यह बहुत ही अच्छी बात मिस्टीरियो के करियर के लिए है.
ये भी पढ़ें:-WWE में The Rock के फाइनल बॉस गिमिक की जल्द होगी वापसी, मौजूदा चैंपियन ने भरी हुंकार
डॉमिनिक मिस्टीरियो का हो सकता है बड़ा मैच
हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रुसेव और पेंटा को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन की. हालांकि, इसके बाद हुआ Raw का एपिसोड उनके लिए बढ़िया नहीं रहा. रेड ब्रांड के शो में डॉमिनिक के पिता रे मिस्टीरियो ने उनके सैगमेंट में धमाकेदार वापसी की. दोनों के बीच काफी बहस हुई. अंत में डॉम ने अपने पिता को मारने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रे ने डॉमिनिक को ही जबरदस्त 619 मूव लगा दिया. अब ऐसा लगता है कि इन दोनों के बीच आगामी Survivor Series में चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-2025 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 5 WWE सुपरस्टार्स, जानिए किस नंबर पर हैं Roman Reigns?










