---विज्ञापन---

WWE

WWE में 10 साल बाद वापसी करने वाली AJ Lee और CM Punk की कितनी है नेटवर्थ? जानिए कहां से करते हैं कमाई

WWE में हाल ही में एजे ली ने वापसी कर अपने पति सीएम पंक साथ दिया. इनका मैच बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के साथ बुक कर दिया गया है. आपको हम बताते हैं कि ली और पंक की नेटवर्थ कितनी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Sep 11, 2025 11:27
एजे ली और सीएम पंक

CM Punk & AJ Lee Net Worth: WWE फैंस का हाल ही में एक सपना पूरा हुआ है. सभी रिंग में सीएम पंक और उनकी पत्नी एजे ली को साथ देखना चाहते थे और आखिरकार 5 सितंबर को हुए SmackDown के एपिसोड में ऐसा हो गया. एजे ने 10 साल बाद रिंग में वापसी की. उन्हें देखकर सभी खुश हो गए. सोशल मीडिया पर भी व्यूज की बाढ़ आ गई. ली ने 2015 में WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. वहीं पंक 2014 में कंपनी छोड़कर चले गए थे. पंक ने 2023 के अंत में WWE में वापसी की. अच्छी खबर यह है कि ली ने कंपनी के साथ लॉन्ग टर्म डील साइन की है. बहुत कम लोगों की इस पावरकपल की नेटवर्थ के बारे में पता होगा. आइए यहां आपको इनकी कमाई के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

सीएम पंक और एजे ली की कितनी है नेटवर्थ?

सीएम पंक ने WWE के अलावा AEW और UFC में भी हाथ आजमाया है. 2014 से पहले उन्होंने WWE में तगड़ा काम किया था. पंक ने जबरदस्त कारनामे कर अपने फैन-फॉलोइंग बढ़ाई. आज वह जहां भी जाते हैं वहां पर उन्हें फैंस का समर्थन मिलता है. पंक और एजे ली ने 2014 में शादी की थी. Celebrity Net Worth के अनुसार पंक की नेटवर्थ 12 मिलियन डॉलर है. WWE कॉन्ट्रैक्ट, रॉयल्टी, एडवर्टाइजमेंट और मर्चेंडाइज से उनकी बढ़िया कमाई होती है. इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. WWE से भी उन्हें मौजूदा समय में अच्छा कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है.

---विज्ञापन---

एजे ली ने पिछले 10 सालों में किसी अन्य कंपनी में काम नहीं किया. 2015 से पहले उनका विमेंस डिवीजन में बड़ा नाम था और इस वजह से WWE ने उन्हें अच्छा पैसा भी दिया. उनकी नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर है. मीडिया, सिनेगा और टीवी के जरिए उनकी कमाई होती है. WWE के साथ अब उन्होंने तगड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस लिहाज से देखा जाए तो आने वाले समय में उनकी नेटवर्थ में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो सकती है. पंक और ली की कुल संपत्ति की बात की जाए तो वह 16 मिलियन डॉलर है.

WWE Wrestlepalooza 2025 में होगा फर्स्ट टाइम एवर मैच

कुछ हफ्ते पहले हुए Clash in Paris इवेंट में बैकी लिंच ने सीएम पंक को लो-ब्लो लगा दिया था. उनकी वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में पंक को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद Raw के एपिसोड में बैकी ने पंक को खूब थप्पड़ लगाए. ऐसा ही उन्होंने कुछ SmackDown में भी किया. वहां पर एजे ली ने वापसी कर बैकी को मजा चखाया. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में अब बड़ा मैच Wrestlepalooza 2025 के लिए किया गया, जिसका आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. Wrestlepalooza 2025 में बैकी और रॉलिंस का मुकाबला पंक और ली के साथ होने वाला है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE ने John Cena के नाम पर मचाई लूट, ऐतिहासिक जगहों पर होने वाले इवेंट के टिकट ने छुआ आसमान

First published on: Sep 11, 2025 11:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.