---विज्ञापन---

WWE

‘John Cena ने झूठ बोला है’, Roman Reigns के भाई ने WWE दिग्गज के 2026 Royal Rumble मैच में एंट्री का किया ऐलान!

WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को होने वाला है. मेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं. जॉन सीना भी रंबल मैच में आ सकते हैं. एक फेमस स्टार ने उन्हें लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 30, 2026 08:59
जॉन सीना को लेकर आया बयान

John Cena: 13 दिसंबर 2025 को WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला गुंथर के खिलाफ लड़ा था. तगड़े मुकाबले में सीना को टैपआउट के जरिए हार का सामना करना पड़ा था. सीना अब इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. रोमन रेंस के भाई जे उसो ने अब सीना को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि सीना ने सभी से झूठ बोला है और वो आगामी रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे. ये बहुत ही बड़ी बात जे ने कही है.

WWE स्टार जे उसो का बयान

2025 में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर जबरदस्त रहा था. सीना ने कई बड़े मुकाबले लड़े. उन्होंने रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स को हराकर 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीता. उन्होंने अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती. सीना ने हमेशा ये कहा है कि वो अपने आखिरी मैच के बाद कभी भी रिंग में वापसी नहीं करेंगे. इसमें जे की थोड़ा अलग राय है. WWE के एक प्लेबैक वीडियो में द उसोज़, एजे स्टाइल्स और सैमी ज़ेन ने पिछले साल के रंबल मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. जे ने इस दौरान कहा कि सीना 2026 के रंबल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करेंगे. उन्होंने सीना के 2008 में 30वें नंबर पर आने की बात को याद किया. जे ने कहा,”जॉन सीना झूठ बोल रहे हैं. वो इस बार 30वें नंबर पर वापसी करने वाले हैं. बिल्कुल वैसे ही जैसे उन्होंने 2008 में किया था. मैं आपको बता रहा कि वो वापसी करेंगे.”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Royal Rumble 2026 में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों की भविष्यवाणी

कौन जीतेगा 2026 का WWE Royal Rumble मैच?

WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. ट्रिपल एच कह चुके हैं कि फैंस को वहां पर बड़े सरप्राइज मिलेंगे. पहली बार इस शो का प्रसारण यूएस के बाहर से हो रहा है. मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर भी नज़र आएंगे. दोनों की एंट्री का ऐलान हो गया है. रोमन मेंस रंबल मैच में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘मुझे अपने नाम से नफरत है’, WWE की मौजूदा चैंपियन Becky Lynch ने अजीबोगरीब बयान देकर फैंस को चौंकाया


First published on: Jan 30, 2026 08:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.