Big E: WWE Crown Jewel का आयोजन 11 अक्टूबर को होने वाला है. पर्थ, ऑस्ट्रेलिया से इसका प्रसारण होगा. इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिग ई ने इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कह दिया है कि अब उनकी वापसी संभव नहीं हैं. एक तरह से कहा जाए तो उनके करियर का दुखद अंत हो गया है. वैसे उनकी गर्दन की इंजरी इतनी खतरनाक थी कि सभी ने उनके रिटायर होने की उम्मीद ही लगाई थी.
WWE स्टार बिग ई ने दिया बड़ा बयान
बिग ई का असली नाम एटोर इवेन है. मौजूदा समय में वह WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं लेकिन उनकी भूमिकाएं अलग हैं. अंतिम बार उन्हें Wrestlepalooza के पोस्ट-शो पैनल में देखा गया था, जहां उनकी मुलाकात पूर्व साथी एजे ली के साथ हुई. दोनों एक-दूसरे के गले लगे. इन्हें देखकर फैंस भी खुश हो गए थे.
What’s Your Story? With Stephanie McMahon में हाल ही में बिग ई नज़र आए. उन्होंने शो में बुलाए जाने पर हैरानी व्यक्त की. उन्होंने कंफर्म किया कि एक रेसलर के रूप में उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर उन्हें गर्व है. साथ ही बिग ई ने यह भी कहा कि वह अध्याय अब उनके अतीत का हिस्सा है. बिग ई के अनुसार,”आपने जितने भी लोगों को अपने साथ जोड़ा है, उनके बारे में सोचता हूं, मुझे ही क्यों? मेरा करियर तो मानो पीछे छूट गया है. मैं उन लोगों में से हूं जो आपकी कद्र करते हैं. मुझे लगता है कि मेरा करियर वाकई बहुत अच्छा रहा और मुझे इस पर गर्व है लेकिन आपको साथ जॉन सीना, लिवी डन जैसे कई बड़े नाम भी रहे हैं”.
ये भी पढ़ें:-‘चुप रहो’- WWE में Roman Reigns का ‘घमंड’ आया सामने, अपने भाई को दी कड़ी चेतावनी
बिग ई को WWE रिंग में कब लगी थी चोट?
11 मार्च, 2022 को हुआ WWE SmackDown का एपिसोड बिग ई के लिए अच्छा नहीं रहा. वहां पर उनकी गर्दन में चोट लग गई थी. शेमस और रिज हॉलैंड के खिलाफ एक टैग टीम मैच में रिंग के बाहर बेली-टू-बेली सुपलेक्स की गलत लैंडिंग की वजह से उन्हें चोट लग गई थी. गर्दन टूटने की वजह से वह बाहर हो गए थे. बिग ई को डॉक्टर्स ने रिंग में मैच ना लड़ने के लिए कहा है. अगर वह ऐसा करते हैं तो फिर जान को खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE Crown Jewel 2025 का अबतक का ऑफिशियल मैच कार्ड, Roman Reigns-John Cena समेत कई दिग्गजों का दिखेगा जलवा