---विज्ञापन---

WWE

पहले तलाक का जश्न और अब टाइटल वापस लेने की कसम, WWE स्टार Becky Lynch ने दुश्मन को चेतावनी देकर भरी हुंकार

WWE स्टार बैकी लिंच के लिए पिछले कुछ हफ्ते बढ़िया नहीं रहे हैं. विमेंस आईसी चैंपियनशिप गंवाने के बाद से वो काफी गुस्से में हैं. Raw के आगामी एपिसोड में मैक्सिकन डुप्री के साथ उनका रीमैच होने वाला है. इससे पहले उन्होंने डुप्री को धमकी दी है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Jan 5, 2026 12:16
WWE स्टार बैकी लिंच का बयान

Becky Lynch: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में बहुत मजा आने वाला है. मैक्सिकन डुप्री अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं. दोनों के बीच रीमैच होगा. बैकी पिछले कुछ हफ्तों से बहुत गुस्से में हैं. डुप्री के लिए तो उन्होंने बहुत ही गलत शब्दों का प्रयोग किया है. इसके अलावा जनरल मैनेजर एडम पीयर्स और रेफरी जेसिका कार पर भी आरोप लगाए. खैर टाइटल मैच से पहले लिंच ने डुप्री के खिलाफ एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है.

WWE स्टार बैकी लिंच ने क्या कहा?

हाल ही में मौजूदा चैंपियन मैक्सिकन डुप्री की शादी हुई है. उनके शादी समारोह में WWE के कई स्टार्स शामिल हुए. बैकी लिंच ने एक पोस्ट के जरिए कहा कि वो ड्रुपी के तलाक का जश्न मनाएंगी. लिंच के कड़वे शब्दों का बहुत विरोध हुआ था. लिंच को उनका रीमैच भी मिल गया है. वो दोबारा विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर सकती हैं.

---विज्ञापन---

खैर चैंपियनशिप मैच से पहले बैकी लिंच ने डुप्री को संदेश देते हुए कहा, ”कल Netflix के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट है. मूडी मैक्सिकन के साथ मेरा शानदार रीमैच. कुछ लोगों का कहना है कि ये असली मेन इवेंट है. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचेगी. सब्सक्रिप्शन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. आप सभी का स्वागत है. न्यूयॉर्क के मेयर बी उत्साहित हैं. मैं मैक्सिकन के इस शानदार हफ्ते को उलट-पुलट करने और फिर से विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने के लिए तैयार हूं.”

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns सहित 5 स्टार्स जो WWE Raw के Netflix पर सालगिरह शो में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं

बैकी लिंच ने दिया था विवादित बयान

हाल ही में बैकी लिंच ने बेशर्मी की सारी हदें पार की थीं. उन्होंने मैक्सिकन डुप्री के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया था. उन्होंने कहा था कि वो डुप्री के तलाक का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. बैकी ने कहा, “‘मूडी मैक्सिन इस हफ्ते शादी करने वाली हैं. मैंने सुना है कि उनकी ड्रेस बेहद खराब है. उम्मीद है कि वो चैंपियन के रूप में अपना आखिरी हफ्ता सेलिब्रेट करेंगी. 5 जनवरी को ब्रुकलिन में हम सभी उनके तलाक का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के साथ जश्न मनाएंगे.”

ये भी पढ़ें:-2026 की शुरुआत में 25 साल के WWE रेसलर ने लिया ‘संन्यास’, कंधे में चोट की वजह से करियर का दुखद अंत


First published on: Jan 05, 2026 12:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.