TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

344 दिन बाद WWE के पूर्व चैंपियन की धमाकेदार वापसी, 6 फुट 8 इंच के रेसलर से हुई टक्कर

पिछले साल एक फेमस WWE स्टार को इंजरी के कारण इन-रिंग से बाहर होना पड़ा था. अब उन्होंने धमाकेदार वापसी कर ली है. एक फैन ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. जल्द ही वो लाइव टीवी पर भी नज़र आ सकते हैं.

WWE स्टार को लेकर बड़ी खबर

WWE Star Return: WWE में मौजूदा समय में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो इन-रिंग एक्शन से बाहर चल रहे हैं. कुछ की धीरे-धीरे वापसी अब तय लग रही है. अपोलो क्रूज करीब एक साल पहले इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. वो अब वापस आ गए हैं. 344 दिन बाद वो एक्शन में नज़र आए. उनके फैंस के लिए ये अच्छी खबर है. क्रूज ने अभी तक WWE में बढ़िया काम किया है. ज्यादातर वो मिडकार्ड डिवीजन में ही रहे हैं.

WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज का दिखा जलवा

अपोलो क्रूज की छाती की मांसपेशी फट गई थी. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें करीब एक साल तक बाहर रहना पड़ा. पिछले कुछ महीनों से उनकी वापसी की अफवाहें भी सामने आ रही हैं. क्रूज की अब लंबे समय बाद एक्शन में वापसी हो गई है. मेन इवेंट टेपिंग में क्रूज ने MFT के सदस्य टाला टोंगा से मैच लड़ा. एक फैन ने क्रूज की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जो अब बहुत वायरल हो रही है. खैर क्रूज ने बता दिया है कि वो अब रिंग में एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अब देखना होगा कि लाइव टीवी पर कब WWE उनकी वापसी कराएगा. 31 जनवरी 2026 को रॉयल रंबल प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है. वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में क्रूज की एंट्री हो सकती है. वो अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar सहित 7 सुपरस्टार्स WWE Royal Rumble 2026 में मचाएंगे बवाल, फैंस के लिए आई खुशखबरी

---विज्ञापन---

अपोलो क्रूज ने कब लड़ा था अंतिम मैच?

24 जनवरी 2025 को अपोलो क्रूज ने WWE में अपना आखिरी मैच लड़ा था. उन्होंने जॉनी गार्गनो को हराया था. इसके बाद ही क्रूज ने बताया कि उनकी छाती की मांसपेशी फट गई हैं. क्रूज ने अपनी सर्जरी की बात भी बताई थी. क्रूज अब फिट हो गए हैं. उन्होंने अपनी बॉडी पर भी बहुत काम किया है. कंपनी द्वारा उन्हें इस बार बड़ा पुश दिया जा सकता है. वैसे ट्रिपल एच के एरा में अपोलो ने बढ़िया काम किया है.

ये भी पढ़ें:-3 बड़ी बातें जो WWE ने 2026 के पहले SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई



Topics:

---विज्ञापन---