---विज्ञापन---

WWE

WWE SmackDown रिजल्ट, 8 August, 2025: John Cena ने Brock Lesnar को ललकारा, मेन इवेंट में मची तबाही

WWE SmackDown में इस हफ्ते जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. कंपनी ने शो को रोमांचक बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Aug 9, 2025 08:14
WWE

SmackDown: WWE SummerSlam 2025 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड खत्म हो गया है. शुरुआत से लेकर अंत तक शो में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. जॉन सीना इस बार शो में छाए रहे. फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया. इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी बढ़िया काम किया. विमेंस डिवीजन का जलवा भी देखने को मिला. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

जॉन सीना का सैगमेंट

जॉन सीना ने SmackDown की शुरुआत की. सीना ने मॉन्ट्रियल फैंस की तारीफ की. सीना ने कहा कि जैसे-जैसे उनका करियर खत्म होने के करीब आ रहा है उनका डर बढ़ता जा रहा है. सीना ने ब्रॉक लैसनर को संबोधित किया. सीना ने कहा कि उन्हें डर है कि ब्रॉक लैसनर को अब जॉन सीना जैसी समस्या हो गई है. लोगन पॉल ने एंट्री की. पॉल ने सीना की बेइज्जती करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. सीना ने उन्हें बेवकूफ कह दिया. सीना और पॉल ने संभावित मैच की बात भी कही. मैकइंटायर ने पीछे से आकर सीना पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए कोडी रोड्स आए. सीना ने इसके बाद Clash in Paris में अपने और पॉल के बीच मैच का ऐलान किया. उन्होने यह भी बताया कि कोडी रोड्स और उनका मुकाबला पॉल और मैकइंटायर से ब्लू ब्रांड में होगा.

---विज्ञापन---

मोटर सिटी मशीन गन्स का मैच और सैमी ज़ेन का मुकाबला

मोटर सिटी मशीन गन्स का मैच MFT के टाला टोंगा और जेसी माटेओ के साथ हुआ. यह मुकाबला शानदार रहा. मैच में टोंगा लोआ ने भी दखलअंदाजी की. टाला टोंगा ने मुकाबले में डॉमिनेट किया. उन्होंने ही अंत में क्रिस सेबिन को चोकस्लैम लगाकर जीत दर्ज की. सोलो सिकोआ ने प्रोमो देते हुए अपनी तारीफ की. निक एल्डिस ने एंट्री की और सैमी ज़ेन के साथ उनका मैच बुक किया.

---विज्ञापन---

सोलो सिकोआ का मैच सैमी ज़ेन के साथ हुआ. सैमी को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला. दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. सिकोआ के साथियों ने सैमी का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की. हालांकि, अंत में सैमी ने ही रोलअप के जरिए जीत दर्ज की.

शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट

शार्लेट के पास एलेक्सा के लिए एक केक और खास तोहफा है. उन्होंने ब्लिस को चार्ली नाम की एक गुड़िया भी दी. चेल्सी ग्रीन और सीक्रेट हर्विस ने सैगमेंट में दखलअंदाजी की. वहां से शार्लेट का मैच चेल्सी के साथ बुक हुआ.

शार्लेट और चेल्सी ग्रीन ने फैंस को अच्छा मैच दिया. सीक्रेट हर्विस ने मैच में दखलअंदाजी की कोशिश की. मैच में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. अंत में फ्लेयर ने जीत हासिल की.

मेन इवेंट

लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला जॉन सीना और कोडी रोड्स के साथ हुआ. चारों स्टार्स ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. पॉल और मैकइंटायर ने चीटिंग की कोशिश भी की. पॉल ने अंत में सीना को लो-ब्लो लगा दिया, जिस कारण मैच का अंत DQ से हुआ. रोड्स और मैकइंटायर के बीच रिंगसाइड में तगड़ा ब्रॉल हुआ. सीना और पॉल ने भी एक-दूसरे पर अटैक किया. मैकइंटायर ने कोडी की हालत क्लेमोर किक से खराब की.

ये भी पढ़ें:-43 साल के पूर्व WWE चैंपियन ने रेसलिंग को कहा अलविदा, चौंकाने वाला ऐलान कर फैंस को दिया तगड़ा झटका

First published on: Aug 09, 2025 08:14 AM

संबंधित खबरें