SmackDown: WWE SummerSlam 2025 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड खत्म हो गया है. शुरुआत से लेकर अंत तक शो में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. जॉन सीना इस बार शो में छाए रहे. फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया. इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी बढ़िया काम किया. विमेंस डिवीजन का जलवा भी देखने को मिला. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
जॉन सीना का सैगमेंट
जॉन सीना ने SmackDown की शुरुआत की. सीना ने मॉन्ट्रियल फैंस की तारीफ की. सीना ने कहा कि जैसे-जैसे उनका करियर खत्म होने के करीब आ रहा है उनका डर बढ़ता जा रहा है. सीना ने ब्रॉक लैसनर को संबोधित किया. सीना ने कहा कि उन्हें डर है कि ब्रॉक लैसनर को अब जॉन सीना जैसी समस्या हो गई है. लोगन पॉल ने एंट्री की. पॉल ने सीना की बेइज्जती करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. सीना ने उन्हें बेवकूफ कह दिया. सीना और पॉल ने संभावित मैच की बात भी कही. मैकइंटायर ने पीछे से आकर सीना पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए कोडी रोड्स आए. सीना ने इसके बाद Clash in Paris में अपने और पॉल के बीच मैच का ऐलान किया. उन्होने यह भी बताया कि कोडी रोड्स और उनका मुकाबला पॉल और मैकइंटायर से ब्लू ब्रांड में होगा.
.@JohnCena will face @LoganPaul at WWE Clash in Paris! 🇫🇷
— WWE (@WWE) August 9, 2025
Why wait though?! We're getting @JohnCena and @CodyRhodes vs. @LoganPaul and @DMcIntyreWWE TONIGHT 🔥 pic.twitter.com/OKcGYlM8V1
मोटर सिटी मशीन गन्स का मैच और सैमी ज़ेन का मुकाबला
मोटर सिटी मशीन गन्स का मैच MFT के टाला टोंगा और जेसी माटेओ के साथ हुआ. यह मुकाबला शानदार रहा. मैच में टोंगा लोआ ने भी दखलअंदाजी की. टाला टोंगा ने मुकाबले में डॉमिनेट किया. उन्होंने ही अंत में क्रिस सेबिन को चोकस्लैम लगाकर जीत दर्ज की. सोलो सिकोआ ने प्रोमो देते हुए अपनी तारीफ की. निक एल्डिस ने एंट्री की और सैमी ज़ेन के साथ उनका मैच बुक किया.
.@SuperChrisSabin is doing whatever it takes 🔥 pic.twitter.com/zWf4VCZVWa
— WWE (@WWE) August 9, 2025
सोलो सिकोआ का मैच सैमी ज़ेन के साथ हुआ. सैमी को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला. दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. सिकोआ के साथियों ने सैमी का ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश की. हालांकि, अंत में सैमी ने ही रोलअप के जरिए जीत दर्ज की.
What a match! @SamiZayn picked up the win in his hometown 🙌 pic.twitter.com/kre4MdID7N
— WWE (@WWE) August 9, 2025
शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस का सैगमेंट
शार्लेट के पास एलेक्सा के लिए एक केक और खास तोहफा है. उन्होंने ब्लिस को चार्ली नाम की एक गुड़िया भी दी. चेल्सी ग्रीन और सीक्रेट हर्विस ने सैगमेंट में दखलअंदाजी की. वहां से शार्लेट का मैच चेल्सी के साथ बुक हुआ.
.@ImChelseaGreen just had to interrupt @MsCharlotteWWE and @AlexaBliss_WWE's celebration 🙄 pic.twitter.com/vRAWNKha5u
— WWE (@WWE) August 9, 2025
शार्लेट और चेल्सी ग्रीन ने फैंस को अच्छा मैच दिया. सीक्रेट हर्विस ने मैच में दखलअंदाजी की कोशिश की. मैच में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. अंत में फ्लेयर ने जीत हासिल की.
That did NOT go how @ImChelseaGreen planned 💀 pic.twitter.com/vc5nbbFQ6X
— WWE (@WWE) August 9, 2025
मेन इवेंट
लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला जॉन सीना और कोडी रोड्स के साथ हुआ. चारों स्टार्स ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. पॉल और मैकइंटायर ने चीटिंग की कोशिश भी की. पॉल ने अंत में सीना को लो-ब्लो लगा दिया, जिस कारण मैच का अंत DQ से हुआ. रोड्स और मैकइंटायर के बीच रिंगसाइड में तगड़ा ब्रॉल हुआ. सीना और पॉल ने भी एक-दूसरे पर अटैक किया. मैकइंटायर ने कोडी की हालत क्लेमोर किक से खराब की.
This one's for you, Montreal! 🫵 pic.twitter.com/zVEQOs9Pmf
— WWE (@WWE) August 9, 2025
.@DMcIntyreWWE is OUT OF CONTROL! 😱 pic.twitter.com/lpoHF1Yj6y
— WWE (@WWE) August 9, 2025
ये भी पढ़ें:-43 साल के पूर्व WWE चैंपियन ने रेसलिंग को कहा अलविदा, चौंकाने वाला ऐलान कर फैंस को दिया तगड़ा झटका