SmackDown: WWE Saturday Night’s Main Event के बाद SmackDown के पहले एपिसोड का समापन हो गया है. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त चीजें हुईं. नया चैंपियन भी इस बार फैंस को मिला. कहानियों को अच्छे अंदाज से आगे बढ़ाया गया. टॉप स्टार्स ने एक्शन से खूब दिल जीता. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने धमाकेदार काम किया. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको SmackDown रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
कोडी रोड्स का सैगमेंट
शो की शुरुआत अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने की. फैंस ने उनका खूब स्वागत किया. कोडी ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मिली जीत के बारे में बात की. उन्होंने ड्रू पर निशाना साधा और कहा कि अब उनके साथ रिलेशन खत्म हो चुका है. एलिस्टर ब्लैक ने दखलअंदाजी की. ब्लैक ने कहा कि उनका कंधे पर एक चिप लगी और वह अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जितनी बड़ी है. इसके बाद जेलिना वेगा ने कोडी के चेहरे पर खतरनाक थप्पड़ जड़ दिया. निक एल्डिस ने एंट्री की और कहा कि मेन इवेंट में कोडी और ब्लैक के बीच मैच होगा.
"Your nightmare begins now…"
— WWE (@WWE) November 8, 2025
Looks like we're getting @CodyRhodes vs. @Aleister_Blxck TONIGHT 🔥 @ZelinaVegaWWE pic.twitter.com/SBeEuj3Ho6
इल्जा ड्रेगनोव का यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज
टॉमासो सिएम्पा इस बार इल्जा ड्रेगनोव को चुनौती देने आए. इल्जा ने सिएम्पा को मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस बार जॉनी गार्गानो को मौका देंगे. जॉनी और इल्जा के बीच जबरदस्त मैच हुआ. इल्जा ने एक बार फिर धमाकेदार एक्शन दिखाया. गार्गानो ने भी इल्जा को तगड़ी चुनौती दी. दोनों स्टार्स का तगड़ा एक्शन देखकर सभी खुश हो गए थे. अंत में इल्जा ने गार्गानो को सुपरप्लेक्स लगाया और फिर एच-बम से पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया.
.@UNBESIEGBAR_ZAR is UNREAL 😮💨 pic.twitter.com/OmHFkhtxfn
— WWE (@WWE) November 8, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले 5 दिग्गज, लिस्ट में सिर्फ चार ही बचे हैं जिंदा
जेड कार्गिल का सैगमेंट और शार्लेट फ्लेयर का मैच
नई विमेंस चैंपियन जेड कार्गिल ने एंट्री की. कार्गिल ने पूरे लॉकर रूम को धमकी दी और सभी का बुरा हाल करने का दावा किया. इसके बाद स्टेज पर उनका सामना शार्लेट फ्लेयर से हुआ. दोनों ने एक-दूसरे को थोड़ी देर तक घूरा.
.@Jade_Cargill just put EVERYONE on notice 😤 pic.twitter.com/0sBF5LdUS4
— WWE (@WWE) November 8, 2025
शो में शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला नाया जैक्स के साथ हुआ. इस दौरान रिंगसाइड में एलेक्सा ब्लिस भी मौजूद थीं. फ्लेयर और जैक्स ने तगड़ा एक्शन दिखाया. यह मुकाबला काफी अच्छा जा रहा था. अचानक रिंगसाइड में लैश लीजेंड ने आकर ब्लिस को चोकआउट कर दिया. उनका डेब्यू देखने को मिला. रिंग के अंदर इसका फायदा नाया ने उठाया. उन्होंने फ्लेयर को एनीहिलेटर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
What are you doing, @lashlegendwwe?! 😱 pic.twitter.com/p5hwBnHv8I
— WWE (@WWE) November 8, 2025
विमेंस यूएस चैंपियनशिप मैच और रे फीनिक्स का मुकाबला
जूलिया ने शो में विमेंस यूएस टाइटल को चेल्सी ग्रीन के खिलाफ डिफेंड किया. जूलिया के साथ कियाना जेम्स भी मौजूद थीं. वहीं ग्रीन का सपोर्ट करने के लिए क्राउड में ईथन पेज थे. यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला. मैच में जेम्स ने भी दखलअंदाजी की. हालांकि, रिंग के बाहर अल्बा फायर ने जेम्स को धराशाई कर कर दिया. इसका फायदा ग्रीन ने उठाया. उन्होंने जूलिया के ऊपर रोलअप के जरिए जीत दर्ज की और नई चैंपियन बन गईं.
.@ImChelseaGreen is a DOUBLE CHAMP!! 🏆 pic.twitter.com/VIZRgptVsA
— WWE (@WWE) November 8, 2025
रे फीनिक्स का मुकाबला टाला टोंगा के साथ हुआ. शुरुआत में ही मोटर सिटी मशीन गन्स ने MFT को धराशाई कर दिया था. इससे रे फीनिक्स को फायदा मिल गया था. उन्होंने टाला टोंगा को रिंग पोस्ट में पटक दिया. बड़ी मुश्किल से मैच शुरू हुआ. मुकाबले में फीनिक्स ने हमेशा की तरह तगड़ा एक्शन दिखाया. हालांकि, अंत में टोंगा ने चोकस्लैम के जरिए जीत दर्ज की. मैच के बाद MFT ने फीनिक्स पर हमला करना चाहा लेकिन सैमी ज़ेन ने चेयर के साथ एंट्री कर बचा लिया.
.@SamiZayn to the rescue! 👊 pic.twitter.com/Y9P7hr8rov
— WWE (@WWE) November 8, 2025
मेन इवेंट
मेन इवेंट में कोडी रोड्स और एलिस्टर ब्लैक के बीच नॉन-टाइटल मैच हुआ. मुकाबले में जोरदार एक्शन देखने को मिला. दोनों ने सारी हदें पार कीं. जेलिना वेगा ने मैच में दखल दिया. मैच में ड्रू मैकइंटायर ने आकर रेफरी को क्लेमोर से धराशाई कर दिया. मैकइंटायर और ब्लैक ने कोडी पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए डेमियन प्रीस्ट आए. ब्लैक और कोडी के मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. कोडी ने मैकइंटायर को कोडी कटर से धराशाई किया. मैकइंटायर रिंग के बाहर चले गए. निक एल्डिस ने एंट्री की. उन्होंने ऐलान किया कि वह मैकइंटायर को सस्पेंड करते हैं. इसके बाद शो ऑफ एयर हो गया.
This is TOTAL CHAOS! @DMcIntyreWWE and @ArcherOfInfamy started an all out brawl with @CodyRhodes and @Aleister_Blxck 👊 pic.twitter.com/zZsxP3l2AV
— WWE (@WWE) November 8, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H ने भारतीय रेसलर के दोस्त का खराब बुकिंग से किया करियर बर्बाद! निशाना साधकर जताई नाराजगी










