Saturday Night’s Main Event: 1 नवंबर को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में काफी मजा आने वाला है. WWE ने चार चैंपियनशिप मुकाबले शो के लिए बुक किए हैं. ऐसा बहुत कम होता है जब कंपनी चार टाइटल मैच रखती है. शो में नए चैंपियन मिलना तय लग रहा है. इवेंट को लेकर सट्टाबाजार भी एक्टिव हो गया है. Betonline ने अपनी रिपोर्ट में हार और जीत का भाव तय कर दिया है, जिसके बाद संभावित नतीजे भी सामने आ गए हैं.
WWE Saturday Night’s Main Event में किसकी होगी जीत?
Saturday Night’s Main Event में कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. दोनों की राइवलरी बहुत ही जबरदस्त अभी तक रही है. कोडी ने समरस्लैम 2025 में जॉन सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. कोडी -600 और मैकइंटायर +350 में चल रहे हैं. इसका मतलब है कि कोडी अपने टाइटल को आसानी से रिटेन कर लेंगे. वह इस मुकाबले में जीत के लिए सभी के फेवेरट माने जा रहे हैं.
Saturday Night’s Main Event में डॉमिनिक मिस्टीरियो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रुसेव और पेंटा के खिलाफ डिफेंड करेंगे. इस मुकाबले में बवाल होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. मिस्टीरियो -2500, रुसेव +500 और पेंटा +500 पर हैं. आंकड़े देखकर लग रहा है कि मिस्टीरियो को टाइटल रिटेन करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. मिस्टीरियो ने जरूर कोई ना कोई प्लान जरूर बनाया होगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में खूंखार Jacob Fatu और जिंदा कीड़े खाने वाले दिग्गज का हुआ रीयूनियन, गर्मजोशी के साथ लगे गले
कौन बनेगा नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन?
Saturday Night’s Main Event में जे उसो और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. शो का यह सबसे बड़ा मुकाबला होने वाला है. हाल ही में सैथ रॉलिंस ने शोल्डर इंजरी के कारण टाइटल छोड़ दिया था. पंक -500 और उसो +300 में चल रहे हैं. इसका मतलब है कि पंक नए चैंपियन बनेंगे. वैसे फैंस भी उन्हें ही चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं. WWE भी शायद उनके ऊपर ही भरोसा जताएगा.
शो में टिफनी स्ट्रेटन अपनी विमेंस चैंपियनशिप को जेड कार्गिल के खिलाफ डिफेंड करेंगी. पिछले हफ्ते कार्गिल ने टिफनी के ऊपर हील टर्न लिया था. टिफनी को बतौर चैंपियन 300 दिन हो गए हैं. कार्गिल -1500 और टिफनी +600 में चल रही हैं. इन आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि जेड आसानी से टिफनी की बादशाहत खत्म कर नई चैंपियन बन जाएंगी. टिफनी को बड़ा झटका अब लग सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Roman Reigns और उनके भाई के रिश्ते में आई खटास, फेमस स्टार खुद को ‘ट्राइबल चीफ’ कहकर मचाई हलचल










