Roman Reigns: हाल के दिनों में WWE में रोमन रेंस के भाई जे उसो की स्टोरीलाइन जिस तरह आगे बढ़ाई गई है उससे बहुत लोग खुश नहीं हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने बैटल रॉयल मैच जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए टाइटल शॉट प्राप्त किया. कई लोग मुकाबले में एलए नाइट को विजेता चाहते थे. जे की जीत के वीडियो को सोशल मीडिया पर 90 हजार से ज्यादा डिसलाइक्स मिले हैं. इसका मतलब है कि फैंस उनकी जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. खैर अब उसो को मिल रहे पुश पर बैकस्टेज प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
जे उसो को लेकर WWE को कोई टेंशन नहीं
जे उसो की रोमन रेंस और जिमी उसो के साथ भी स्टोरी चल रही है. कई लोगों का मानना है कि जिमी के जे बहुत जल्द टर्न लेंगे. रोमन ने लगातार जे को सलाह दी है और यह चीज जिमी को पसंद नहीं आ रही है. Crown Jewel 2025 में जे ने गलती से रेंस को स्पीयर लगा दिया था. इस वजह से ही रोमन को हार का सामना करना पड़ा. जे को सोशल मीडिया पर निगेटिव रिएक्शन मिल रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि WWE को इस चीज से कोई परेशानी नहीं है.
Fightful Select की रिपोर्ट के अनुसार WWE ऑनलाइन रिएक्शन को ऐसा पैमाना नहीं मानती जो उन्हें अपनी स्टोरी बदलने के लिए मजबूर कर दे. कहा गया है कि फैंस के रिएक्शन पर WWE ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है. वैसे क्रिएटिव टीम के ऊपर कुछ टॉप स्टार्स की खराब बुकिंग को लेकर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है. इसके बावजूद क्रिएटिव टीम पीछे हटने के लिए नाम ले रही है.
ये भी पढ़ें:-John Cena-AJ Styles के बाद CM Punk ने भी किया संन्यास का ऐलान! जन्मदिन पर किया चौंकाने वाला खुलासा
क्या WWE Saturday Night’s Main Event में जे उसो बनेंगे चैंपियन?
Saturday Night’s Main Event का आयोजन आगामी 1 नवंबर को होने वाला है. वहां पर जे उसो और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. सैथ रॉलिंस को हाल ही में इंजरी के कारण टाइटल छोड़ना पड़ा था. वैसे इस मुकाबले में सभी के फेवरेट पंक माने जा रहे हैं. हालांकि, WWE में कुछ भी हो सकता है. जे उसो भी नए चैंपियन बन सकते हैं.
THE WAY JEY USO WAS HOLDING THAT BABY GOT ME CRYING
— FADE (@FadeAwayMedia) October 21, 2025
LMFAOOOOOOOOOOOOOOOOOO#WWERaw
pic.twitter.com/ASfSYyUbvd
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 मौजूदा चैंपियन जो 2025 खत्म होने से पहले अपना टाइटल हार सकते हैं










