Raw: WWE Raw का इस हफ्ते सफल समापन हो गया है. शो में जबरदस्त मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. कुछ कहानियों को शानदार अंदाज में आगे बढ़ाया गया. Crown Jewel 2025 का बिल्डअप भी किया गया. कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपने एक्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया. रोमन रेंस ने इस बार वापसी कर बवाल मचाया. मेन इवेंट में हुए मैच ने सभी का दिल जीत लिया. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से खूब वाहवाही लूटी. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
रिया रिप्ली का सैगमेंट
Raw की शुरुआत रिया रिप्ली ने की. वह गुस्से में रिंग में आईं. उन्होंने ओस्का और कायरी सेन को बुलाया. उन्होंने रिंग के अंदर मामला सुलझाने की बात कही. इयो स्काई ने एंट्री की. इयो ने रिया से माफी मांगी और कहा कि वह हर बात में सही थीं. इयो ने कहा कि ओस्का और सेन उनकी फैमिली है. इयो ने कहा कि वह इनसे नहीं लड़ पाएंगी. ओस्का और सेन बड़ी स्क्रीन पर दिखाई दीं. ओस्का ने कहा कि इयो को माफी मांगकर सेन की तरह बनना चाहिए. इयो वहां से जाती हैं. ओस्का और सेन ने पीछे से रिया पर अटैक किया. इयो ने अंदर आकर ओस्का को खींचा. कायरी ने इयो को पीछे हटने के लिए कहा. हालांकि, ओस्का ने इयो के ऊपर मिस्ट डाल दिया. ओस्का और कायरी ने मिलकर इसके बाद रिया और इयो की हालत खराब की.
ASUKA JUST HIT IYO SKY WITH THE POISON MIST! 🤮
— WWE (@WWE) September 29, 2025
The Kabuki Warriors are OUT OF CONTROL. pic.twitter.com/7iGIKUUgpy
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच और बेली का मैच
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रुसेव के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. रुसेव का मुकाबले में दबदबा दिखा. मिस्टीरियो ने एक बार टाइटल लेकर भागने की कोशिश की लेकिन रुसेव ने उन्हें रिंग में धकेल दिया. मिस्टीरियो ने रुसेव पर टाइटल से हमला किया. मिस्टीरियो ने एडी गुरेरो की नकल करते हुए बेल्ट रुसेव पर फेंक दी लेकिन यह काम नहीं आया. रेफरी को यह बात समझ नहीं आई. मिस्टीरियो ने इसके बाद रुसेव को लो-ब्लो लगाया और रेफरी यह चीज देख नहीं पाए. मिस्टीरियो ने इसका फायदा उठाया और रुसेव को पिन करते हुए जीत हासिल कर ली.
There's a reason they call him "Dirty" Dominik Mysterio… 👀
— WWE (@WWE) September 29, 2025
…and they'll continue to call him Intercontinental Champion too! pic.twitter.com/kmModddL0M
शो में बेली का मुकाबला राकेल रॉड्रिगेज के साथ हुआ. दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया. मुकाबले में रॉक्सन परेज ने दखलअंदाजी की और इस वजह से राकेल को जीत मिल गई. मैच के बाद बेली को लायरा वैल्किरिया ने बचाया. बेली ने इसके बाद राकेल और रॉक्सन को रिंग के बाहर किया. बेली को देखकर लायरा डर जाती हैं. हालांकि, बेली ने लायरा को शुक्रिया कहा.
Bayley is clearly NOT okay… but we kinda love it? 🤔 pic.twitter.com/pi7sjf7cql
— WWE (@WWE) September 30, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज ने John Cena के रिटायरमेंट टूर की उड़ाई धज्जियां, हील टर्न को सी ग्रेड देकर उड़ाया मजाक
एलए नाइट का मैच और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट
एलए नाइट का मुकाबला कोफी किंग्सटन के साथ हुआ. दोनों ने तगड़ा एक्शन दिखाया. ज़ेवियर वुड्स ने नाइट का ध्यान भटकाने की कोशिश की. हालांकि नाइट को इससे ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने अंत में कोफी को BFT लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की.
🗣️ L-A-KNIGHT! YEAH!
— WWE (@WWE) September 30, 2025
LA is ON FIRE TONIGHT in this match against Kofi Kingston!!! pic.twitter.com/pxZ2XstHL3
सैथ रॉलिंस ने एंट्री की. रॉलिंस ने कहा कि कोडी रोड्स भले ही उनसे 3-0 से आगे हों लेकिन वह मैच अब बीते जमाने की बात हो चुकी है. रॉलिंस ने कोडी के ऊपर खूब निशाना साधा. रोड्स ने भी आकर रॉलिंस को जवाब दिया. उन्होंने रॉलिंस और पॉल हेमन के बीच दरार डालने की कोशिश की. सैथ ने कहा कि वह क्राउन ज्वेल के बाद एक नया फ्यूचर लिखेंगे और वह WWE को एक नए युग में ले जाएंगे.
Things just got REAL between Cody Rhodes and Seth Rollins 😬 pic.twitter.com/CB21zaSuFj
— WWE (@WWE) September 30, 2025
एजे स्टाइल्स का सैगमेंट और मेन इवेंट
एजे स्टाइल्स रिंग में ड्रेगन ली के साथ आए. उन्होंने कहा कि वह क्राउन ज्वेल में जॉन सीना को हरा देंगे. इसके बाद स्टाइल्स और ली का मुकाबला लॉस अमेरिकनोस के साथ हुआ. इस मैच में तगड़े हाइ-फ्लाईंग मूव्स देखने को मिले. स्टाइल्स और ली ने अंत में शानदार जीत हासिल की.
"I GET TO BEAT UP JOHN CENA!" 😂
— WWE (@WWE) September 30, 2025
AJ Styles thanks the WWE Universe for speaking up and helping him get his match against John Cena at Crown Jewel! pic.twitter.com/nJHrGjPCZ9
मेन इवेंट में द उसोज़़ का सामना ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से हुआ. मैच में काफी बवाल मचा. ब्रेकर और रीड ने मिलकर जिमी उसो और जे उसो की हालत खराब की. खासतौर पर दोनों ने जिमी को ज्यादा निशान बनाया. एक बार लगा था कि उसोज़ मुकाबला बुरी तरह हार जाएंगे लेकिन रोमन रेंस ने एंट्री कर ली. उन्होंने चेयर से रीड और ब्रेकर पर खूब हमला किया. उनकी वजह से मुकाबले में द उसोज़ को शानदार जीत मिली.
WHAT!!!! THE OTC IS BACK!
— WWE (@WWE) September 30, 2025
ROMAN REIGNS HAS RETURNED! ☝️ pic.twitter.com/i2XfiNm8pE
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns ने वापसी कर मचाया तांडव, दुश्मनों को तहस-नहस करते हुए भाइयों को दिलाई जीत