Raw: WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Raw के पहले एपिसोड का समापन हो गया है. फैंस को तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक जबरदस्त चीजें हुईं. कुछ स्टार्स ने धमाकेदार वापसी की. स्टोरीलाइन्स को खास अंदाज से आगे बढ़ाया गया. टॉप स्टार्स ने एक्शन से खूब दिल जीता. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी सभी का मनोरंजन किया. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
सीएम पंक का सैगमेंट
Raw की शुरुआत इस हफ्ते नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक ने की. उन्होंने सभी का धन्यवाद किया. साथ ही साथ लॉकर रूम को धमकी दी. उन्होंने जॉन सीना को भी रीमैच के लिए ललकारा. पंक ने सैथ रॉलिंस का भी मजाक बनाया. वहां पर लोगन पॉल ने वापसी की. उन्होंने टाइटल शॉट की मांग की. इसके बाद द विज़न (ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन) भी आए. हेमन ने लोगन का मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि ब्रेकर को टाइटल शॉट मिलना चाहिए. रिंग के बाहर ब्रेकर ने पॉल को धक्का देकर गिरा दिया. रिंग के अंदर ब्रेकर और रीड ने पंक पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए लोगन गए लेकिन उन्हें रीड ने सुनामी मूव लगा दिया. पंक ने दोबारा रिंग में आकर चेयर से रीड पर हमला किया.
THIS IS PURE CHAOS!!!!!
— WWE (@WWE) November 4, 2025
WHAT AN INSANE START TO RAW! 👏 pic.twitter.com/FbWZVJ2nfa
टैग टीम मैच और पेंटा का मुकाबला
शो में स्टेफनी वकेर और निकी बैला का मुकाबलाा रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज के साथ हुआ. मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. वकेर और निकी की केमिस्ट्री जबरदस्त रही. इन्हें फैंस ने भी खूब चीयर किया. मैच में परेज और राकेल ने चीटिंग की कोशिश की. मैच का अंत भी गजब का रहा. राकेल ने बैला पर अटैक किया और यह चीज रेफरी देख नहीं पाए. इसका फायदा रॉक्सन ने उठाया. उन्होंने बैला को पॉप रॉक्स मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
GIVE THE PEOPLE WHAT THEY WANT! 💋
— WWE (@WWE) November 4, 2025
VAQUER & BELLA vs. ROXANNE & RAQUEL IS AWESOME! pic.twitter.com/SYJwreo6Lf
पेंटा का मुकाबला एल ग्रांडे अमेरिकानो से हुआ. दोनों ने तगड़े मूव्स दिखाए. खासतौर पर पेंटा ने जबरदस्त काम किया. मैच में लॉस अमेरिकानोस के सदस्यों ने पेंटा का ध्यान भटकाने की कोशिश की. अमेरिकानो ने मेटल प्लेट का इस्तेमाल भी करना चाहा. अमेरिकानो ने पेंटा को हेडबट लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सुपरकिक पड़ गया. अंत में पेंटा ने अमेरिकानो को शानदार मैक्सिकन ड्रिस्टॉयर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
Better luck next time, Americanos! 😌 pic.twitter.com/ahHQxTAS4o
— WWE (@WWE) November 4, 2025
डॉमिनिक मिस्टीरियो का सैगमेंट
डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिंग में एंट्री की. उन्होंने WWE यूनिवर्स को उनका स्वागत करने के लिए कहा. डॉमिनिक ने कहा कि वह महान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं. डॉम ने कहा कि उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. इसके बाद WWE हॉल ऑफ फेमर और डॉम के पिता रे मिस्टीरियो ने वापसी की. रे ने कहा कि अगर डॉम लुचाडोर का राजा है तो उन्हें एक सीमा तय करनी होगी. रे ने डॉम से कहा कि क्या वह खुद को एडी गुरेरो से बेहतर समझते हैं. डॉमिनिक ने रे से कहा कि वह अपने पिता का नाम मत बताएं. डॉम ने कहा कि वह रे से आगे निकल चुके हैं. रे ने कहा कि डॉम उनके होते हुए कभी लुचाडोर का राजा नहीं बन पाएंगे. डॉम ने रे पर हमले की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रे ने उन्हें 619 मूव लगा दिया.
REY JUST HIT DOM WITH THE 619!!! 🙌 pic.twitter.com/dHfIrISuFv
— WWE (@WWE) November 4, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE ने 45 किलो के रेसलर के नाम में अचानक बदलाव कर चौंकाया, हाल ही में मिली थी नई एंट्रेंस
बैकी लिंच का सैगमेंट और टैग टीम मैच
बैकी लिंच अनाउंस डेस्क पर नज़र आईं. उन्होंने कहा कि द मैन ने वापसी कर ली है. उन्होंने सैथ रॉलिंस की हालत के बारे में बात की. इसके लिए बैकी ने द विज़न को जिम्मेदार ठहराया. लिंच ने कहा कि मैक्सिकन डुप्री WWE में नहीं हैं. उन्होंने खुद को सबसे महान विमेन रेसलर बताया. बैकी ने कहा कि अगली बार मैक्सिकन जब उनके खिलाफ उतरेंगी तो वह उनका आखिरी मुकाबला होगा.
Becky Lynch is back and she has A LOT to say to Maxxine Dupri… 😳 pic.twitter.com/0mJVPXCP5M
— WWE (@WWE) November 4, 2025
शो में लायरा वैल्किरिया और बेली का मुकाबला ओस्का और कायरी सेन के साथ हुआ. इस मुकाबले में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. मैच का अंत भी गजब का रहा. ओस्का और कायरी ने काफी तेजी दिखाई. उन्होंने लायरा को सबमिशन मूव लगाकर उनकी हालत खराब कर दी. लायरा को मजबूरी में टैपआउट करना पड़ा. इस तरह बेली और लायरा की हार हो गई.
BETTER RUN KABUKI WARRIORS! 😤
— WWE (@WWE) November 4, 2025
The Women's Tag Team Champions have arrived! pic.twitter.com/sTnpXNm4y7
WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच
एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली ने फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. चारों सुपरस्टार्स ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी दखलअंदाजी की. उन्होंने स्टाइल्स को टाइटल से मारने की कोशिश की लेकिन रेफरी ने उन्हें पकड़ लिया. शेमस ने डॉमिनिक की हालत खराब की. मिस्टीरियो और शेमस के बीच रिंग के बाहर ब्रॉल हुआ. ड्रेगन ली ने बैलर को धरासाई किया. अंत में एजे ने मैकडॉना को स्टाइल्स क्लैश लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
WE ARE SWEATING! 😅
— WWE (@WWE) November 4, 2025
This World Tag Team Title Match is absolutely INSANE! pic.twitter.com/lMxInZpBMs
मेन इवेंट
मेन इवेंट में सीएम पंक और जे उसो का मैच ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से हुआ. इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. सभी सुपरस्टार्स ने अपनी हदें पार कीं. पंक और उसो की केमिस्ट्री जबरदस्त रही. मैच का अंत लेकिन काफी खराब रहा. चारों स्टार्स रिंग के बाहर ब्रॉल में रह गए और मैच काउंट आउट के जरिए खत्म हो गया. हालांकि, असली बवाल तो इसके बाद मचा पंक और उसो ने मिलकर रीड की हालत खराब की.
रीड को अनाउंस टेबल पर रखा गया. इस बीच ब्रेकर ने अपना तूफानी स्पीयर उसो को लगा दिया. रीड और ब्रेकर ने पंक को धराशाई किया. रिंग के अंदर ब्रेकर ने उसो को एक और स्पीयर लगाया. वहीं रीड ने उन्हें सुनामी मूव लगा दिया. पंक रिंग में चेयर लेकर आए. रीड और ब्रेकर भी चेयर लेकर आ गए. पंक का साथ देने के लिए लोगन पॉल आ गए थे. उनके हाथ में ब्रॉस नकल्स था. लोगन ने बड़ा गेम खेलते हुए पंक पर ही हमला कर दिया. इसके बाद लोगन ने अपना नकल्स उतारकर पॉल हेमन को दिया. अब यह क्लियर हो गया है कि द विज़न ग्रुप में लोगन शामिल हो गए हैं.
LOGAN PAUL JUST KNOCKED OUT CM PUNK! 😱
— WWE (@WWE) November 4, 2025
Logan has picked his side… and clearly it's with The Vision.
What is happening??? pic.twitter.com/JZubDYCCD8
ये भी पढ़ें:-WWE में 30 साल के अरबपति यूट्यूबर की धमाकेदार वापसी, फेमस स्टार ने सुनामी से किया चारों खाने चित










