---विज्ञापन---

WWE

WWE Raw रिजल्ट्स, 27 अक्टूबर, 2025: Roman Reigns के भाई ने खाई कसम, दिग्गज की हार से फैंस का टूटा दिल, मेन इवेंट में मची तबाही

WWE Raw में इस बार धमाकेदार एक्शन देखने को मिला. ट्रिपल एच ने शो को मजेदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. शो में कुछ बड़े मुकाबले भी हुए. मेन इवेंट में भी तगड़ा चैंपियनशिप मैच हुआ. आइए आपको रेड ब्रांड में हुए मैचों और सैगमेंट्स की पूरी जानकारी देते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 28, 2025 08:32
WWE Raw Live Result Highlights

Raw: WWE Saturday Night’s Main Event से पहले Raw का समापन हो गया है. फैंस को तगड़े सैगमेंट और मुकाबले देखने को मिला. शुरुआत से लेकर अंत तक मोमेंटम बने रहा. स्टोरीलाइन्स को धमाकेदार अंदाज से आगे बढ़ाया गया. कंपनी के टॉप स्टार्स ने एक्शन से खूब दिल जीता. प्रशंसकों ने अपने चहेते सुपरस्टार्स को चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी सभी का मनोरंजन किया. वहीं मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल मचा. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

जे उसो का सैगमेंट

Raw की शुरुआत इस हफ्ते जे उसो ने की. जे ने फैंस का स्वागत किया. जे ने रोमन रेंस और जिमी उसो का नाम लिया. जे ने कहा कि उन्हें कोई परवाह नहीं है कि कौन उनके बारे में क्या सोचता है. उन्होंने नया चैंपियन बनने की कसम खाई. सीएम पंक ने एंट्री की. फैंस ने उनका खूब स्वागत किया. पंक ने जे के जिमी के खिलाफ जाने पर सवाल खड़े किए. पंक ने कहा कि उन्हें भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप चाहिए. जे ने पंक के ऊपर कुछ आरोप लगाए. जे ने कहा कि वह Saturday Night’s Main Event में दिखा देंगी कि दुनिया का असली बेस्ट कौन है.

---विज्ञापन---

पेंटा का मैच और निकी बैला का मैच

पेंटा और रुसेव के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ. दोनों स्टार्स के बीच पहली बार मैच हुआ. दोनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. मुकाबला बहुत ही अच्छा जा रहा था लेकिन अमेरिकनोस ने दोनों पर हमला कर दिया. इस तरह मुकाबला DQ हो गया. हालांकि, अंत में रुसेव और पेंटा ने अमेरिकनोस पर हमला किया.

शो में निकी बैला का मुकाबला रॉक्सन परेज के साथ हुआ. दोनों ने बढ़िया मैच दिया. मुकाबले में रॉक्सन का दबदबा देखने को मिला. बैला ने भी अपने अनुभव का इस्तेमाल किया. मैच में राकेल रॉड्रिगेज ने भी दखलअंदाजी की लेकिन बैला ने उन्हें धराशाई कर दिया. इसका फायदा रॉक्सन ने उठाया. उन्होंने बैला को पॉप रॉक्स लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की. मैच के बाद राकेल ने बैला पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर ने एंट्री की.

ये भी पढ़ें:-WWE में Seth Rollins-Becky Lynch की मदद के लिए सामने आया 7 फुट 3 इंच का रेसलर, तुरंत कॉल करने का दिया आदेश

ब्रॉन ब्रेकर का मैच और शेमस की वापसी

ब्रॉन ब्रेकर का मैच एलए नाइट के साथ हुआ. दोनों स्टार्स ने अपने तगड़े मूव्स से सभी का दिल जीता. फैंस ने भी दोनों के लिए तालियां बजाईं. ब्रेकर ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से नाइट को परेशान किया. मैच में ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन ने भी दखलअंदाजी की. अंत में ब्रेकर ने नाइट को स्पीयर लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

शो में शेमस ने लंबे समय बाद सिंगल्स मैच के लिए वापसी की. उनका मुकाबला जेडी मैकडॉना के साथ हुआ. पूरे मुकाबले में शेमस का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने मैकडॉना की हालत खराब की. हालांकि, वह फिन बैलर से पार नहीं पा सके. बैलर ने रेफरी का आंखों में धूल झोंककर शेमस पर वार किया. इसका फायदा ही अंत में मैकडॉना को मिला. मैकडॉना ने शेमस को स्पेनिश फ्लाई लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. दिग्गज शेमस की हार से फैंस थोड़ा निराश नज़र आए.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर ने बेली और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. यह शो का सबसे बढ़िया मैच रहा. तीनों विमेंस स्टार्स ने अपनी ताकत और एक्शन से फैंस का खूब दिल जीता. एरीना में बैठे सभी लोगों ने इनके लिए तालियां बजाईं. मुकाबले में बिल्कुल भी पता नहीं लग रहा था कि कौन जीत दर्ज करेगा. मुकाबले के अंत में फ्लेयर और ब्लिस ने एक साथ डबल सिलेक्शन मूव बेली और लायरा पर लगाकर टाइटल रिटेन किया. मैच के बाद ओस्का और कायरी सेन ने फ्लेयर और एलेक्सा पर हमला किया. दोनों लायरा को भी धराशाई करने वाले थे लेकिन बेली की वजह से पीछे हट गए.

ये भी पढ़ें:-WWE के विशालकाय रेसलर ने Brock Lesnar को WrestleMania 42 में मैच के लिए ललकारा, 2 साल पहले मिल चुकी है करारी हार

First published on: Oct 28, 2025 08:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.