WWE Raw Results: WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Raw का पहला एपिसोड खत्म हो गया है. शो में धमाकेदार मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अंत तक रोमांच बना रहा. गुंथर ने शो को शुरू किया. उन्हें फैंस ने खूब बू किया. एरीना में मौजूद दर्शकों ने अपने फेवरेट स्टार्स को खूब चीयर किया. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से वाहवाही लूटी. मेन इवेंट में हमेशा की तरह बवाल देखने को मिला. आइए आपको Raw रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.
गुंथर का सैगमेंट
शो की शुरुआत गुंथर ने की. उन्होंने जॉन सीना रिटायर करने पर खुशी जताई. उन्हें फैंस ने खूब बू किया. गुंथर ने सीना पर निशाना साधकर उनकी बेइज्जती की. गुंथर ने अनाउंस टेबल पर जाकर खुशी जताई. द रिंग जनरल ने कहा कि उन्होंने सीना को टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया. गुंथर ने कहा कि अब उनका समय आ गया है. बैकस्टेज गुंथर से एडम पीयर्स ने कहा कि उनका काम हो गया है और वो एरीना से बाहर निकल जाएं. गुंथर का सामना पार्किंग में एजे स्टाइल्स से भी हुआ.
He's not done 😩 pic.twitter.com/pd1uxas9bp
— WWE (@WWE) December 16, 2025
द उसोज़ का मैच
द उसोज़ का मुकाबला न्यू डे के साथ हुआ. जिमी उसो और कोफी किंग्सटन ने मैच की शुरुआत की. जे उसो और जेवियर वुड्स ने भी मैच में अपना दम दिखाया. दोनों टीमों ने मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. मैच के अंत में जिमी ने न्यू डे के दोनों सदस्यों को सुपरकिक लगाए. जे ने रिंग के बार वुड्स पर स्पीयर लगाया. कोफी ने ट्रबल न पैराडाइज लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिमी ने उन्हें स्पीयर लगा दिया. इसके बाद उसोज़ ने कोफी को 1D लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
THE USOS ARE SO BACK 🔥 pic.twitter.com/veJbHBnzoy
— WWE (@WWE) December 16, 2025
रिया रिप्ली और इयो स्काई का सैगमेंट
रिया रिप्ली और इयो स्काई रिंग में आईं. रिंग के बाहर रिया पर ओस्का ने मिस्ट डाल दिया. इसके बाद ओस्का और कायरी सेन ने मिलकर रिप्ली और स्काई पर हमला किया. WWE ऑफिशियल्स ने आकर सेन और ओस्का को रोका. रिंग के अंदर सेन ने टॉप रोप से रिया पर मूव लगाया, लेकिन स्काई ने वो खुद पर ले लिया.
OH NO 😱@WWEAsuka just sprayed @RheaRipley_WWE with the poison mist!
— WWE (@WWE) December 16, 2025
Rhiyo was just blindsided! pic.twitter.com/0FRjWMrUW0
WWE विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
मैक्सिकन डुप्री ने आईवी नाईल के खिलाफ विमेंस आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ. डुप्री ने इस बार खतरनाक एक्शन दिखाया. डुप्री ने नाईल पर एंकल लॉक लगाया. नाईल ने इससे निकलने की कोशिश की लेकिन उन्हें सुपरकिक पड़ गई. डुप्री ने फिर से एंकल लॉक सबमिशन में आईवी को फंसाया. अंत में आईवी ने हार मान ली. इस तरह डुप्री ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया.
ANKLE LOCK TO RETAIN 😤@maxxinedupri just put the entire locker room on notice! pic.twitter.com/Ya4mD9Pzil
— WWE (@WWE) December 16, 2025
सीएम पंक का सैगमेंट
सीएम पंक ने रिंग में एंट्री की. उन्हें फैंस का जबरदस्त पॉप मिला. पंक बहुत गुस्से में दिखे. पंक ने कहा कि उन्हें पिछले दो रेड ब्रांड में में आने की अनुमति नहीं दी गई थी. पंक ने इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर पर निशाना साधा. पंक ने कहा कि ब्रेकर को उनकी पत्नी का नाम दोबारा नहीं लेना चाहिए. पंक ने कहा कि वो ब्रेकर की हालत खराब करने के लिए तैयार हैं. पंक ने ब्रेकर का बुरा हाल करने की कसम खाई. उन्होंने खुद को बेस्ट इन द वर्ल्ड कहा.
"I understand that brains don't exactly run in your family." 😳@CMPunk is letting @bronbreakkerwwe know exactly how he feels. pic.twitter.com/OCqIfpLnMU
— WWE (@WWE) December 16, 2025
विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
स्टेफनी वकेर ने राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. निकी बैला ने मैच में दखलअंदाजी कर दोनों स्टार्स पर हमला किया. इस वजह से रेफरी ने मैच को रद्द कर दिया. निकी ने स्टेफनी के ऊपर खतरनाक अटैक किया.
OH COME ON NIKKI 😒
— WWE (@WWE) December 16, 2025
Nikki Bella just took out both @Steph_Vaquer and @RaquelWWE! pic.twitter.com/R9yVAuzm0L
मेन इवेंट
मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो और लोगन पॉल के बीच मैच हुआ. दोनों स्टार्स ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. मिस्टीरियो का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने अपने अनुभव से पॉल की हालत खराब की. लोगन ने चीटिंग की कोशिश भी की. मैच में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड भी आए. स्टेज पर दोनों के ऊपर सीएम पंक ने चेयर से हमला कर दिया. पॉल ने ब्रॉस नकल्स का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. रे ने लोगन को 619 लगा दिया. वहां पर अचानक मिस्ट्री मैन ने आकर मिस्टीरियो को स्टॉम्प लगा दिया. इसका फायदा लोगन ने उठाया और मैच जीत लिया. पंक ने रिंग में चेयर के साथ एंट्री की. इसके बाद मिस्ट्री मैन ने फैंस के बीच जाकर अपना मास्क उतारा. वो मिस्ट्री मैन ऑस्टिन थ्योरी निकले. रिंग में पंक पर मौके का फायदा उठाकर ब्रेकर ने उन्हें तूफानी स्पीयर लगाया. ब्रेकर ने अंत में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के साथ जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें:-John Cena को इन 5 WWE स्टार्स ने चखाया मजा, रिटायरमेंट टूर में करारी हार देकर तोड़ी कमर










