Jey Uso: WWE Raw में रोमन रेंस के भाई जे उसो के लिए पिछले कुछ हफ्तों से चीजें सही नहीं चल रही हैं. वह जिमी उसो के साथ उलझे हुए हैं. दोनों जुड़वां भाई हैं लेकिन फिर भी इनके बीच पंगा चल रहा है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने में हैं. एलए नाइट भी जे और जिमी के साथ फंसे हुए हैं. जिमी का कहना है कि वह नाइट के साथ रहेंगे लेकिन जे का मामला कुछ अलग ही चल रहा है. पिछले हफ्ते जे ने नाइट को स्पीयर लगा दिया. अब इस हफ्ते जे को नाइट ने BFT जड़ दिया.
WWE Raw में मचा बवाल
Raw में जे उसो, जिमी उसो और एलए नाइट की कहानी अब अलग लेवल पर चली गई है. इस हफ्ते मेन इवेंट में नाइट और जिमी का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से हुआ. मुकाबला जबरदस्त रहा. नाइट और जिमी ने ब्रेकर और रीड को अच्छी टक्कर दी. मैच का अंत भी गजब का रहा. ब्रेकर ने नाइट को रिंगसाइड में छलांग लगाकर धराशाई कर दिया. रिंग के अंदर रीड ने जिमी को अपना फिनिशिंग मूव लगाकर मैच जीत लिया.
मैच के बाद रीड और ब्रेकर ने जिमी के ऊपर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए जे उसो ने एंट्री की. जे ने चेयर से रीड और ब्रेकर की पीठ पर अटैक किया. जे ने नाइट से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया. नाइट ने उनसे हैंडशेक किया. हालांकि, इसके तुरंत बाद ही नाइट ने जे को धोखा देकर BFT लगा दिया. अब ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द नाइट और जे में से कोई एक हील टर्न लेने वाला है.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2016 में क्यों Goldberg ने Brock Lesnar को 2 मिनट में हराया? Paul Heyman ने खोली पोल
WWE Wrestlepalooza 2025 में द उसोज़ की हो सकती है हार
Wrestlepalooza 2025 में जे उसो और जिमी उसो का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर से होने वाला है. इस मैच में खूब बवाल मचने की उम्मीद है. जे और जिमी की केमिस्ट्री के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. दोनों के बीच तनाव पैदा हुआ तो फिर हार हो सकती है. रीड और ब्रेकर कोई भी मौका छोड़ने वाले नहीं हैं. मैच में एलए नाइट की दखलअंदाजी भी हो सकती है. उनकी वजह से द उसोज़ को हार का सामना करना पड़ सकता है.
"I'm in!" 🤝
— WWE (@WWE) September 16, 2025
After a conversation with his brother, Jimmy Uso has decided to partner up with LA Knight to take on the Bronsons TONIGHT! pic.twitter.com/AkL2Hx8tRE
ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 15 सितंबर, 2025: Roman Reigns का उड़ा मजाक, John Cena ने जीत की भरी हुंकार, मेन इवेंट में अफरातफरी