John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अपने कुछ पुराने विरोधियों के साथ वह मैच लड़ चुके हैं. अब कुछ ही डेट्स उनकी बची हुई हैं. दिसंबर में वह अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. हाल ही में 5 सितंबर को हुआ SmackDown का एपिसोड उनका अंतिम था. ब्लू ब्रांड में अब वह कभी नहीं आएंगे. खैर सीना की कुछ तारीखों का फायदा WWE भी उठा रही है. WWE ने टिकट की कीमतें बढ़ा दी हैं. अब फैंस के लिए टिकट खरीद पाना आसान नहीं होगा.
WWE ने उठाया बड़ा कदम
जॉन सीना बॉस्टन के टीडी गार्डन और न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भी 10 नवंबर और 10 नवंबर को एंट्री करेंगे. इन दोनों ऐतिहासिक जगहों पर वह अंतिम बार दिखेंगे. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. न्यूयॉर्क में मिलने वाली टिकटें सस्ती नहीं होने वाली हैं. टिकट की ऑफिशियल प्री-सेल शुरू हो गई है. Ticketmaster ने रिंगसाइड पैकेज को 2,958.25 डॉलर में सूचीबद्ध किया है. इसमें एक ऑटोग्राफ और खास कुर्सी शामिल है.
फैंस को प्लेटिनम सीटें 1107 डॉलर की पड़ेंगी. रिंगसाइड सीटों की कीमत 815.25 डॉलर है. बैक फ्लोर सीटों की कीमत 398.30 डॉलर है. वहीं 100 लेवल सीटों की कीमत 372.20 डॉलर, 200 लेवल सीटों की कीमत 276.25 डॉलर और 400 लेवल सीटों की कीमत 193.25 डॉलर है. इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि WWE की कितनी कमाई होने वाली है. वैसे आने वाले समय में अगर टिकटों की बिक्री में कमी आई तो फिर रेट में कमी की जा सकती है.
As the Farewell Tour makes its final stops I cannot express how lucky and grateful I am to be invited one last time to @TheGarden and the @tdgarden in Boston! Any Boston fans hitting the @KowloonSaugus after the show?!
Might C U there!! https://t.co/fLq4oyzFRu---विज्ञापन---— John Cena (@JohnCena) September 8, 2025
WWE Wrestlepalooza 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Wrestlepalooza 2025 है, जिसका आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. यह ECW का मुख्य इवेंट था जिसकी वापसी WWE ने 25 साल बाद कराई है. Wrestlepalooza 2025 का हिस्सा जॉन सीना भी बनने वाले हैं. उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ बुक किया गया है. दोनों के बीच एक अंतिम मुकाबला देखने को मिलेगा. आप सभी जानते हैं कि लैसनर और सीना की दुश्मनी पहले काफी तगड़ी रही है.
ये भी पढ़ें:-3 WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlepalooza 2025 में विलन बनकर सभी को चौंका सकते हैं